पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर आज जमकर पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने सदन में यहां तक कह दिया कि उन्होंने तेजस्वी को गोद में खिलाया है. राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन के दौरान सीएम नीतीश ने तेजस्वी के आरोपों का भी जवाब दिया है.
सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान जब तेजस्वी यादव ने सवाल खड़े किए तो उन्होंने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि आपने जब कहा तो हमने सारी बातें सुनीं. अब आप मेरी बात सुनिए. ये भविष्य में आपको फायदा देगा. मैं तो चाहूंगा कि आपको मौका मिले और आप बोलें. मुझे अच्छा लगता है, जब आप बोलते हैं.
सदम में सीएम नीतीश के संबोधन के दौरान जब तेजस्वी ने उन्हें फिर टोंका तो सीएम नीतीश ने पहले तो प्रतिक्रिया नहीं दी, फिर थोड़ी देर उनकी बात सुनने के बाद कहा, "बैठ जाओ, तुम्हें तो गोद में खिलाया है. मैं जब वहां था तब तुम बच्चे थे."
हमें मौका मिला तो हमने काम किया- नीतीश
नीतीश ने लालू शासन काल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले क्या स्थिति थी? हमें मौका मिला तो हमने काम किया. सड़क की क्या स्थिति थी? हमने सड़कों का जाल बिछाया. साथ ही उसके रख रखाव की जिम्मेदारी भी तय कर दी.
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि सीएम नीताश को जनता की कोई फिक्र नहीं है. वो केवल अपनी कुर्सी की चिंता है. उन्होंने किसानों के नाम पर हाथ खड़े कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
जब सदन में तेजस्वी यादव ने श्रेयसी सिंह को कहा- आप हमारी बैचमेट हैं !