CM Nitish Kumar Meeting With Airport Authority: पूर्णिया में शनिवार (24 अगस्त) को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का मामला जल्द सुलझेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में चल रहे 45 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया. जिसमें फॉरेंसिक लैब और 4 थाना के भवन का भी उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक काझा कोठी में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का भी जायजा लिया


एयरपोर्ट निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं पर चर्चा


सीएम ने काझा कोठी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया, जहां दिल्ली हाट के तर्ज पर भव्य पर्यटक स्थल का निर्माण होना है. सीएम ने एयरपोर्ट निर्माण कार्य में आ रही बाधाओं पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जहां मुख्यमंत्री ने पूर्णिया से जल्द हवाई सेवा शुरू करने को लेकर 15 एकड़ ज़मीन के मुद्दे को सुलझाने का निर्देश दिया. 


इस मौके पर बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट मामले में जितनी बाधाएं आ रही थीं उन सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुई समीक्षात्मक बैठक में मुख्यमंत्री ने हर एक बिंदुओं पर बारीकी से चर्चा की है. साथ ही संबंधित विभाग से आने वाली सभी बाधाओं को बैठक कर दूर कर लिया गया है.


विधायक पूर्व सांसद और अधिकारी रहे मौजूद 


लेसी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट निर्माण से जुड़ी सबसे बड़ी बाधा संपर्क पथ (सड़क) का मुख्यमंत्री ने एरियल निरीक्षण किया. इस मौके पर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, कटिहार के पूर्व सांसद दुलाल चंद गोस्वामी, पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी, पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ और पुलिस भवन निर्माण के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे. 


ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'संसद सत्र में 40 स्पीच देकर हमने...', पूर्णिया एयरपोर्ट की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर पप्पू यादव का छलका दर्द