Opposition Parties Meeting: मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक से पहले CM नीतीश कुमार का बड़ा बयान, 'मैं बस...'
INDIA Alliance Meeting Mumbai: नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी के आरोपों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं है.
पटना: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में बैठक होने वाली है. इसके पहले दो बार विपक्षी एकता की बैठक हो चुकी है. पहली बैठक बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में हुई थी. अब तीसरी बैठक की तैयारी है. 31 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार मुंबई जाएंगे. लगातार संयोजक और अन्य चीजों को लेकर एनडीए सवाल उठा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि विपक्ष के पास दूल्हा नहीं है. दूल्हे के लिए लड़ाई हो जाएगी. इस बीच रविवार (27 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुंबई बैठक से पहले बड़ा बयान दिया है.
नीतीश बोले- अभी और पार्टियां शामिल होंगी
मुंबई की बैठक को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवालों के जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मैं जा रहा हूं. मुझे व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए. मैं बस सभी को एकजुट करना चाहता हूं. मैं जा रहा हूं, कुछ और पार्टियां भी शामिल होंगी. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या बोलता है उससे हमें कोई मतलब नहीं है. बीजेपी के आरोपों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. अभी और कुछ पार्टियां आएंगी. मुझे व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं चाहिए ये मैंने पहले भी कह दिया है.
संयोजक को लेकर नीतीश ने काटी लालू की बात
मुंबई बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि इसमें संयोजक के नाम पर चर्चा की जाएगी. पिछले दिनों आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राज्यों के आधार पर अलग-अलग संयोजक बनाने के संकेत दिए थे. इस पर सीएम नीतीश कुमार विराम लगा चुके हैं. नीतीश कुमार ने लालू के बयान के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में शुक्रवार (25 अगस्त) को कहा था कि इस बारे में बैठक के बाद फैसला होगा. इसके बाद सबको जानकारी दे दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'मंदिर-मस्जिद, बुलडोजर से नौकरी नहीं मिलती', UP से पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी तो तेजस्वी ने किया CM योगी पर हमला