पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के वादे को पूरा करने के लिए कदम बढ़ा दिया है. मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में 19 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है. सरकार ने विभिन्न विभागों में कुल 1176 पदों पर बहाली होने जा रही है. सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में इंटर्न की छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी भी कर दी है. अब सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के इंटर्न को 20 हजार प्रतिमाह, पटना दंत महाविद्यालय के इंटर्न को 20 हजार प्रतिमाह, आयुर्वेदिक, यूनानी एवं होम्योपैथी के इंटर्न को 20 हजार रुपये और फिजियोथेरेपी के इंटर्न को 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.


पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के लिए 423 पदों पर बहाली


पाटलिपुत्र, मुंगेर, पूर्णिया और पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 370 पद और शिक्षकेतर कर्मियों के 89 पद यानी कुल 459 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. पूर्णिया में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना को स्वीकृति दी है जिसमें 100 एमबीबीएस नामांकन क्षमता के साथ 423 नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है. आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में 12 शैक्षणिक पदों का सृजन किया जाएगा.


अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 पद


पटना के कंकड़बाग स्थित बिहार कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी एवं ऑकुपेशनल थेरेपी के लिए 21 पद, कंकड़बाग स्थित विकलांग भवन अस्पताल के लिए 43 पद और कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र के लिए 3 पदों यानी कुल 67 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है. रेप पीड़ितों को जल्द न्याय दिलाने के लिए सरकार ने अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 पदों के सृजन की स्वीकृति दी है. इसके अलावा बिहार पुलिस निर्माण निगम में 6 पद समेत कुल 1176 पदों पर बहाली होगी.


यह भी पढ़ें- 


Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा में इस बार जरूर जाएं पटना के डाकबंगला चौराहा, यहां दिखेगा इंडोनेशिया का प्रम्बनन मंदिर


Bihar Politics: नीतीश के मंत्री सुधाकर सिंह का बड़ा बयान- मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं, आगे कुछ नहीं कहना