Bihar Updates Highlights: बिहार विधानसभा सत्र की तिथि की हुई घोषणा, NDA सरकार के लिए होगा खास

Bihar Politics News Highlights: नीतीश कुमार ने रविवार को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वहीं, सोमवार को ईडी की टीम आरजेडी नेता लालू यादव से दिन भर पूछताछ करती रही. 

एबीपी लाइव Last Updated: 29 Jan 2024 09:05 PM
Land for Job scam: लालू यादव से ईडी की पूछताछ हुई समाप्त

लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने आरजेडी चीफ लालू यादव से पूछताछ की. ईडी की टीम लगातार नौ घंटे तक पूछताछ करती रही. सुबह 11 बजे लालू यादव ईडी के कार्यालय पहुंचे थे. अब मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ईडी ने बुलाया है.

Bihar Politics: 12 फरवरी से होगा बिहार विधान सभा का सत्र

बिहार विधान सभा का सत्र 12 फरवरी से होगा. एनडीए की सरकार बनने के बाद इसकी घोषणा आज हो गई. यह सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं. सीएम नीतीश कुमार ने इस सत्र से ठीक पहले महागठबंधन छोड़ एनडीए में शामिल हो गए हैं.

Land for Job Scam: विशेष अदालत ने नोटिस जारी किया- ईडी

प्रवर्तन निदेशालय ने 8 जनवरी, 2024 को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत अमित कत्याल, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और दो कंपनियों मेसर्स एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ अभियोजन शिकायत (पीसी) दर्ज की. विशेष अदालत ने 27 जनवरी को पीसी का संज्ञान लिया और आरोपी व्यक्तियों को आगे की सुनवाई के लिए 9 फरवरी, 2024 को उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया.

Bihar Politics: RJD बोली- नीतीश यू-टर्न लेने में विश्वास करते हैं

बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार पर आरजेडी सांसद अमरेंद्र धारी सिंह ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कुर्सी बचानी है. वह मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सीट बरकरार रखते हुए, जब भी यह उनके व्यक्तिगत एजेंडे के अनुकूल हो, यू-टर्न लेने में विश्वास करते हैं. पूरी दुनिया उन्हें 'पलटूराम' कह रही है.

Bihar Political Crisis: केंद्रीय मंत्री पशुपति ने एनडीए में नीतीश की वापसी पर जताई खुशी

एनडीए में सीएम नीतीश की वापसी पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि कल बहुत शुभ दिन था क्योंकि नीतीश कुमार एनडीए में लौट आए. 15 महीने तक बिहार में लोगों का दम घुट रहा था. राज्य में कानून व्यवस्था नहीं थी. आखिरकार नीतीश कुमार अपने पुराने घर (एनडीए) में वापस लौट आए हैं.

Land for Job Scam: आरजेडी कार्यकर्ता पटना के ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे

ईडी की टीम 'नौकरी के बदले जमीन घोटाले' में आरजेडी प्रमुख लालू यादव से पूछताछ कर रही है. इसको लेकर आरजेडी कार्यकर्ता और लालू यादव के समर्थक पटना ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे हुए हैं.

Bihar Politics: 'लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप है'

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर ईडी की कार्रवाई पर आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशावाहा ने कहा कि लालू यादव पर जो भ्रष्टाचार का आरोप है, ये मामला तब शुरू हुआ जब लालू यादव मुख्यमंत्री थे. जिस समय वे जेल गए उस समय उन्हीं के गठबंधन के लोग केंद्र सरकार में भी थे.

BJP Statement: आर्थिक विकास पर रहेगा ध्यान- सम्राट चौधरी

बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी नेता सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता की. सम्राट चौधरी ने इस दौरान बिहार में कामों को लेकर प्राथमिकता गिनाई. उन्होंने आर्थिक विकास की बात कही.

Bihar Politics: नीतीश के जाने से एनडीए को होगा नुकसान- प्रशांत किशोर

एनडीए संग सरकार बनाने पर प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन की सबसे बड़ी कीमत बीजेपी और उनके दल वालों को विधानसभा चुनाव में चुकानी पड़ेगी.

Bihar Political Crisis: मीसा भारती बोलीं- बिहार की जनता देख रही

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ईडी के सामने पेश होने पर उनकी बेटी और सांसद डॉ. मीसा भारती का कहना है, ''कल सरकार बदल गई और आज उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूरा देश जानता है और बिहार की जनता भी देखती है. वह अस्वस्थ हैं, उन्हें चलने-फिरने के लिए किसी की मदद की जरूरत है. मैंने उन्हें दवाएं दी हैं और अधिकारियों से कहा है कि जहां भी उन्हें मदद की जरूरत हो हमें फोन करें. अधिकारियों ने हमें आश्वस्त किया है कि वे ऐसा करेंगे."

Bihar Politics Updates: चंद्रशेखर बोले- जनता खेला दिखाएगी

बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एनडीए की सरकार पर सोमवार को तंज कसा. कहा कि गद्दार लोग एक जगह हुए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि खेला होगा इस पर चंद्रशेखर ने कहा कि जनता खेला दिखाएगी.

Nitish Kumar Cabinet: कैबिनेट की बैठक में 4 एजेंडों पर मुहर

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. विधानसभा का सत्र बुलाए जाने के लिए सीएम को अधिकृत किया गया है. पहले बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी से होनी थी. कैबिनेट की बैठक में आज कुल चार एजेंडा पर मुहर लगी है.

Bihar Cabinet Meeting: बजट सत्र की तारीख पर फैसला नहीं    

नीतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई. पांच फरवरी को होने वाले बजट सत्र को आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि नई तारीख का अभी एलान नहीं हुआ है. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है.

Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची राहुल गांधी की यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार पहुंच गई है. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, "बिहार के ओबीसी से कहना चाहता हूं कि इन 90 में से ओबीसी वर्ग के सिर्फ तीन अधिकारी हैं. जाति गणना एक क्रांतिकारी कदम है. पिछड़ों, दलितों और सबकी आबादी के बारे में पता लग जाएगा. जब भी देश में सामाजिक न्याय की बात हुई है. बिहार ने बढ़त ली है. जब सामाजिक न्याय  की बात होती है, तो पूरा देश बिहार की ओर देखता है."

Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म

नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. 11.30 बजे से यह बैठक शुरू हुई थी.    अब जेडीयू के सांसद सीएम आवास पहुंच गए हैं. सभी सांसदों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने बैठक शुरू कर दी है.

Nitish Cabinet: संतोष सुमन को मिला ग्रामीण कार्य विभाग

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी मिली है. सोमवार को वो विभाग की सरकारी गाड़ी से कैबिनेट की बैठक में पहुंचे. हालांकि विभागों के बंटवारे का एलान नहीं हुआ है. रविवार को संतोष सुमन ने नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली थी. पिछली बार जब बीजेपी के साथ नीतीश कुमार थे तो उस वक्त संतोष सुमन को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया था.

Bihar Politics: तेजस्वी को गिरिराज ने दिया जवाब

सरकार टूटने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि खेला अब होगा इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि वो अभी तनाव में हैं. खेला तो बिहार के जनता के लिए खत्म हो गया जिस खेला को बिहार की जनता ने 15 साल झेला था. मैं धन्यवाद देता हूं नीतीश कुमार को जो वहां से भाग कर आए. 

Bihar News: जेडीयू ने आरजेडी पर लगाए गंभीर आरोप

जेडीयू के नेता और प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हो गए हैं. हम लोगों को जानकारी मिल गई थी कि नौकरी के बदले ये लोग फिर से जमीन लेने लगे हैं. आरजेडी की जो कार्यनीति है माल महाराज का मिर्जा खेले होली. हम लोगों को लगा था कि नई पीढ़ी के तेजस्वी यादव हैं तो सुधार हो गया होगा लेकिन फिर ये लोग वही काम कर रहे थे. इनके मंत्री नेता अनाप शनाप बोलने लगे थे. कभी प्रभु श्रीराम तो कभी रामायण पर, तेजस्वी यादव की नियंत्रण अपनी पार्टी पर नहीं है.

Bihar Political Crisis: राजनीतिक परिस्थितियों पर होगी चर्चा

सीएम आवास पर लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद जुटेंगे. इस बड़ी बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें नीतीश कुमार अपने सांसदों के साथ वर्तमान की राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे.

Bihar JDU News: 12 बजे सीएम आवास पर जुटेंगे जेडीयू सांसद

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपने आवास पर बैठक बुलाई है. दोपहर 12 बजे सीएम आवास पर जेडीयू के सभी सांसद जुटेंगे. संसद बजट सत्र से पहले जेडीयू की यह बड़ी बैठक मानी जा रही है.

Bihar Politics: विधानसभा के सचिव को दिया गया नोटिस

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए विधानसभा के सचिव को नोटिस दिया गया है. विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए एनडीए के कई विधायकों ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. इस्तीफा नहीं देने पर बहुमत से हटाने की तैयारी शुरू हो गई है. एनडीए गठबंधन के पास 128 तो विपक्षी महागठबंधन के पास 114 विधायक हैं.

Bihar Political Crisis: जयराम रमेश बोले- 'अफसोस की बात है...'

नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "नीतीश कुमार ने एक बैठक बुलाई, पटना में 18 पार्टियां मौजूद थीं. बैठक बेंगलुरु, मुंबई में हुई. सभी बैठकों में नीतीश कुमार मौजूद थे. उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया (कि वह भारत गठबंधन से नाता तोड़ देंगे), अफसोस की बात है कि उन्होंने आखिरी समय में हमारा हाथ छोड़ दिया. यह विश्वासघात है. सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार को और प्रधानमंत्री को जरूर जवाब देगी."

Bihar News: विधानसभा में सत्ता पक्ष में बैठेगी बीजेपी

बिहार में नई सरकार बन जाने के बाद गहमागहमी तेज है. अब जब बिहार में नई सरकार बन गई है तो विधानसभा में सीटिंग अरेंजमेंट्स भी नए होंगे. बीजेपी सत्ता पक्ष में आ गई है. ये सभी नेता अब ट्रेजरी में आ जाएंगे.

Bihar Political News Updates: बनाया जाएगा नेता प्रतिपक्ष

बिहार में अब नई सरकार बन जाने के बाद कई चीजों में बदलाव देखने को मिलेगा. इस बीच नेता प्रतिपक्ष भी बनाया जाएगा. तेजस्वी यादव विपक्ष के सबसे बड़े नेता के तौर पर उभर सकते हैं. पहले भी वो नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं.

Bihar Political Crisis: कौन होगा विधानसभा का अध्यक्ष?

अभी बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी हैं. विधानसभा के अध्यक्ष के भी हटाए जाने की प्रक्रिया होती है. अगर वह खुद पद नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें हटाया जा सकता है. पिछली बार विजय कुमार सिन्हा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था.

Bihar News Live Updates: विधानसभा का भी होना है सत्र

अब नई सरकार बनने के बाद विधानसभा सत्र की भी प्रक्रिया होनी है. हालांकि देखना होगा कि नया सत्र बुलाया जाता है या फिर जो पुराना सत्र बुलाया गया था उसी को आगे जारी किया जाएगा. इस पर फिलहाल अभी तक कुछ साफ नहीं हुआ है.

Bihar CM Nitish Kumar: आज ही हो सकता है विभागों का बंटवारा

रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. हालांकि उनके बीच विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है. खबर है कि आज इन मंत्रियों के विभाग बांटे जा सकते हैं. इसमें देखना होगा कि कौन-कौन से विभाग किसे दिए जाते हैं.

Bihar Politics: 11.30 बजे से होनी है कैबिनेट की बैठक

रविवार को दिन में इस्तीफे के बाद शाम में नीतीश कुमार ने फिर से एनडीए के साथ नई सरकार बना ली. आज नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की बैठक होगी. इसके लिए 11.30 बजे का समय रखा गया है.

बैकग्राउंड

Bihar News: बिहार में एक बार फिर नई सरकार बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने रविवार (28 जनवरी) को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. इनके अलावा विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार, संतोष सुमन और सुमित कुमार सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. अब नई सरकार बनने के बाद आज सोमवार (29 जनवरी) को आगे की प्रक्रिया देखने को मिलेगी. 


इससे पहले रविवार को नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा, "...जहां थे वहीं फिर आ गए हैं और अब इधर-उधर जाने का कोई सवाल नहीं." इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "नीतीश कुमार एनडीए में वापस आ गए हैं, ये हमारे लिए हर्ष का विषय है. बिहार ने हमें जो जनादेश दिया था वह एनडीए को दिया था. जेडीयू और नीतीश कुमार का स्वाभाविक गठबंधन एनडीए ही है."


पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई


बिहार में नई सरकार बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी. बीजेपी से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनने पर की भी बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बिहार में बनी एनडीए की सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी.''


नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का जताया आभार


पीए मोदी की ओर से बधाई मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी. एक्स पर लिखा, "मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को उनके द्वारा दी गई बधाई एवं शुभकामना के लिए अपनी ओर से और समस्त बिहारवासियों की ओर से आभार प्रकट करता हूं तथा उनके सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद देता हूं. बिहार में एनडीए गठबंधन के साथ नई सरकार का गठन हो चुका है. जनता मालिक है और उनकी सेवा करना हमारा मूल उद्देश्य है. केंद्र और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार होने से विकास कार्यों को गति मिलेगी और राज्यवासियों की बेहतरी होगी."


तेजस्वी यादव बोले- क्रेडिट क्यों न लें?


सियासी उथल-पुथल पर तेजस्वी यादव ने भी बयान दिया. कहा, "नीतीश कुमार पहले भी आदरणीय थे आज भी आदरणीय हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों का मुद्दा था लोगों को नौकरी मिले, बिहार का विकास हो हमारा यही मुद्दा रहा है." मुख्यमंत्री की ओर से आरजेडी द्वारा क्रेडिट लेने के मामले पर दिए गए बयान पर तेजस्वी ने कहा कि कोई क्रेडिट क्यों न ले? हमारे 79 विधायक हैं, उनके 45, तो हम क्रेडिट क्यों न लें?

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.