Bihar Lok Sabha Election Results 2024: केंद्र में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. हालांकि इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सभी जीते हुए सांसदों को दिल्ली बुलाया है. शुक्रवार (07 जून) को सभी सांसद दिल्ली पहुंचेंगे. दिल्ली में सबसे मुलाकात होगी.
सभी सांसदों को क्यों बुलाया गया दिल्ली?
जो जानकारी सामने आ रही है उसकी मानें तो जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सभी जीत कर आए उम्मीदवारों ने मिलने के लिए फोन किया. कहा कि वह उनसे मुलाकात करना चाहते हैं. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने सबको मिलने के लिए दिल्ली बुलाया. इससे पहले बीते बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए थे. उनके साथ राज्यसभा सांसद संजय झा भी थे. एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया.
जेडीयू ने सरकार बनाने के लिए एनडीए को दिया समर्थन
हालांकि मुंगेर लोकसभा सीट से जीते ललन सिंह बुधवार को ही दिल्ली चले गए थे. बुधवार को हुई दिल्ली में हुए बैठक में जेडीयू ने एनडीए को केंद्र में सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन दे दिया. उधर सभी सांसदों के दिल्ली बुलाए जाने को लेकर सियासी बाजार गर्म है.
12 सीटों पर बिहार में जेडीयू को मिली है जीत
बता दें कि जेडीयू ने इस बार बिहार में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. 16 सीटों पर पार्टी लड़ी थी. चार सीट पर जीत नहीं हुई. वहीं बीजेपी ने भी 12 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो इस बार 9 सीटों का नुकसान एनडीए को बिहार में हुआ है. 2019 में एनडीए को 39 सीटें आईं थीं. इस बार 30 सीट ही आई है. सबसे बढ़िया चिराग पासवान का प्रदर्शन रहा. चिराग की पार्टी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और सब पर जीत हुई है.
यह भी पढ़ें- 'NDA की सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री...', PM पद को लेकर पप्पू यादव की बड़ी 'भविष्यवाणी'