CM Nitish Kumar Celebrated Diwali: पूरे देश में गुरुवार (31 अक्टूबर) को दीपावली धूमधाम से मनाई जा रही है. बिहार में भी प्रकाश पर्व दीपावली पर हर तरफ बाजार से लेकर लोगों के घर तक दीयों से रोशन हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी अपने सरकारी आवास एक अन्ने मार्ग पर दीपावली मनाई और अपने सरकारी आवास को मिट्टी के दीये जलाकर रोशन किया.
परिवार के साथ मनाई सीएम ने दिवाली
इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके बेटे निशांत कुमार और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. सीएम ने अपने पूरे आवास को दीयों से सजाया है. अपने घर में अलग-अलग स्थान पर मुख्यमंत्री ने दीप जलाया और दिवाली की खुशियां बांटी. इस मौके पर कई सरकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे. यहां मौजूद परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं भी दीं.
इससे पहले बुधवार को छोटी दिवाली के दिन नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया था कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं. उन्होंने बिहार के साथ साथ पूरे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
दरअसल कि सीएम नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद से हर साल सीएम आवास में दिवाली मनाते हैं और लोगों को शुभकामना देते हैं. इस मौके पर सीएम सचिवालय में मौजूद कर्मचारी भी उन्हें दीप जलाने में मदद करते हैं. सभी लोग मिलकर दीपावली मनाते हैं और लक्षमी की पूजा भी की जाती है.
राज्यपाल आर्लेकर ने भी दी शुभकामना
वहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भी दीपावली के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि दीपावली सनातन संस्कृति का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. दीपों का यह त्योहार बुराई पर अच्छाई और अज्ञान पर ज्ञान की विजय का प्रतीक है. इस अवसर पर हम अपने हृदय को सत्य, प्रेम और करुणा के प्रकाश से आलोकित करने का संकल्प लें.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में सांस्कृतिक कॉरिडोर बनाने की कोशिश में जुटे विजय सिन्हा, प्रदेश में सैलानियों की बढ़ेगी संख्या