Ashok Choudhary Met Mukesh Sahani: बिहार के सियासी गलियारे में एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. सियासी बाजार इस बात को लेकर गर्म है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी फिर से एनडीए में वापसी कर सकते हैं. बीजेपी की ओर से ऑफर भी दिए जा रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) से बुधवार (14 अगस्त) की शाम पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.


सबसे बड़ा सवाल है कि इस मुलाकात के पीछे क्या वजह है? दरअसल मुकेश सहनी के पिता की कुछ दिनों पहले हत्या की गई थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस घटना के बाद अशोक चौधरी वीआईपी प्रमुख से नहीं मिल सके थे. अपनी संवेदना प्रकट करने नहीं जा सके थे इसलिए अब उन्होंने मुकेश सहनी से मुलाकात की है. 


मुलाकात की टाइमिंग काफी महत्वपूर्ण


हालांकि राजनीतिक दृष्टि से देखें तो इस मुलाकात की टाइमिंग काफी महत्वपूर्ण है. मुकेश सहनी ने हाल ही में एक्स अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली है. तिरंगे की तस्वीर लगाई है. हर घर तिरंगा अभियान बीजेपी की ओर से चलाया जा रहा है. बीजेपी के तमाम नेताओं ने अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगे की तस्वीर लगाई है. इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या मुकेश सहनी एनडीए में वापसी करेंगे? 


हालांकि मुकेश सहनी ने पहले ही कहा है कि तिरंगा कोई बीजेपी का झंडा तो है नहीं. इससे कैसे कोई अनुमान लगा सकता है कि वो महागठबंधन छोड़ रहे हैं और एनडीए में जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह मजबूती के साथ महागठबंधन में हैं. 


अगर एनडीए में आते हैं तो क्या बुराई: बीजेपी


बता दें कि एनडीए के कई नेताओं ने कहा है कि मुकेश सहनी आते हैं तो उनका स्वागत है. बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के मामले पर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अधिकार है कि अपनी इच्छा अनुरूप काम करें. अगर वह एनडीए में आ रहे हैं तो इसमें बुराई क्या है?


यह भी पढ़ें- Anant Singh News: ...तो क्या लिपि सिंह पर भारी पड़ गए अनंत सिंह? पुलिस ने पेश किए 13 गवाह तो 'छोटे सरकार' ने 34