JDU Manish Verma: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों और उससे जुड़े नेताओं की तैयारी शुरू हो गई है. कुछ दिनों पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) यात्रा पर निकले थे. बीते बुधवार (25 सितंबर) से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) निकले हैं. अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के करीबी और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा भी मैदान में आज (27 सितंबर) से उतरने जा रहे हैं. 


जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा-निर्देश के बाद पार्टी की ओर तय किए गए सांगठनिक कार्यक्रम के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर से आज (शुक्रवार) इसकी शुरुआत होने जा रही है. 20 जनवरी 2025 को नालंदा में इसका समापन होगा. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सभी जिलों में मुख्य अतिथि होंगे. 


कार्यक्रम के तहत क्या है प्लान?


कार्यकर्ता समागम कार्यक्रम के तहत मनीष वर्मा आज (27 सितंबर) मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. यहां एलएस कॉलेज के ऑडिटोरियम में वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में पंचायत से लेकर प्रखंड और जिला स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल होंगे. संबोधन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जिले के सभी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.


मनीष वर्मा दो दिन मुजफ्फरपुर में रहेंगे. इस दौरान वे पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए समाजसेवी और बुद्धिजीवियों के साथ संवाद करेंगे. मनीष वर्मा की इस यात्रा के जरिए पार्टी के कार्यकर्ता हों या फिर समाजसेवी, वे अपने क्षेत्र से संबंधित शिकायत-सुझाव पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचा सकते हैं. 29 सितंबर को मनीष वर्मा मुजफ्फरपुर से सीवान के लिए रवाना होंगे. सीवान में भी दो दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है.


यह भी पढ़ें- औरंगाबाद और काराकाट क्यों हार गए NDA के प्रत्याशी? यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा का खुलासा