Bihar News: हम तो 74 साल के हैं, तुम 69 साल में ऐसे..., सीएम नीतीश कुमार ने एक बुजुर्ग को दी सेहतमंद रहने की सलाह
CM Nitish Kumar: दानापुर के महादलित टोला इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर नीतीश कुमार ने मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.
CM Nitish Compared Himself To 69 YOld Man: पूरे देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया. 15 अगस्त के मौके पर दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बीघा महादलित टोला इलाके में भी झंडोत्तोलन किया गया. इस टोला में सबसे बड़े बुजुर्ग के जरिए 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराया जाता है, जिसमें सीएम नीतीश भी शिरकत करते हैं हैं और वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हैं. 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सीएम हर साल की तरह महादलित टोला पहुंचे थे, जहां सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामाशीष राम ने झंडा फहराया.
नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुआ ध्वजारोहण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यहां ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. भाषण देने के क्रम में जब मुख्यमंत्री नीतीश की नजर झंडा फहराने वाले महादलित टोले के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति रामाशीष राम पर गई तो उन्होंने पूछा कि आपकी उम्र कितना है? नीतीश कुमार के इस सवाल का जवाब देते हुए रामाशीष राम ने कहा कि 69 साल है.
बुजुर्ग को सीएम नीतीश ने क्या दी सलाह?
व्यक्ति का जवाब सुनते ही नीतीश कुमार बोले अभी 70 भी नहीं हुआ है. उनहत्तर (69) ही है. बताइए हमरा तो 74 हो गया है और तू अभी उनहत्तर (69) में है. हम तो समझे थे कि तू ज्यादे होगा. तो काहे ऐसे रहते हो. पूरा मजबूती से रहो. खेलो, कूदो, घूमो सब जगह जाओ तब खूब अच्छा स्वास्थ्य रहेगा. ये हम तुमको बता रहे हैं. हम नहीं बताते तो पता चलता क्या कि 74 साल है मेरा. सीएम की इस बात पर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे. सीएम की ये बात सुनकर वो लोग कम से कम जरूर सोचेंगे, जो उनके उम्रदराज होने पर सवाल उठाते हैं. यानी सीएम नीतीश ने ये साफ कर दिया कि इस उम्र में भी वो फिट हैं और अपनी उम्र से कम दिखते हैं.
ये भी पढ़ेंः Independence Day 2024: हम शान से कह सकते हैं कि भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत है', झंडोत्तोलन के बाद बोले दिलीप जायसवाल