बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा- राम विलास पासवान जी का जाना मेरा निजी नुकसान है
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान का आज शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. उनके पुराने सहयोगी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान को श्रद्धांजलि दी है.
पटना: केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नहीं रहे. आज शाम 8 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पासवान के निधन पर शोक जताया है. नीतीश ने कहा कि राम विलास पासवान का निधन उनके लिए व्यक्तिगत नुकसान है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'राम विलास जी एक कद्दावर नेता थे. वो एक शानदार वक्ता, लोकप्रिय नेता, योग्य प्रशासक, मजबूत संगठनकर्ता थे. वो सबको मिलाकर चलने वाले नेता थे.
Bihar CM condoles the demise of Union Minister #RamVilasPaswan. He states that he was a tall personality of Indian politics - sharp orator, popular leader, able administrator, strong organiser with affable personality. He states that it's a personal loss to him: Bihar CMO (file) pic.twitter.com/WaauRR0Ogx
— ANI (@ANI) October 8, 2020
बता दें कि बिहार की राजनीति पिछले तीन दशकों से जिन तीन चेहरों के सहारे चलती रही उनमें से एक आज नहीं रहा. राम विलास पासवान के 50 साल लंबे राजनीतिक करियर में उन्होंने जितनी सफलता हासिल की उसका उदाहरण दूसरा नहीं मिलता. सबसे अधिक वोटों से वैशाली का चुनाव जीतकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराना हो या हर केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना.
राम विलास पासवान के दुखद निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व सीएम लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. राम विलास पासवान पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एम्स अस्पताल में बेटे चिराग पासवान के साथ उनकी एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें चिराग अपने पिता की शेविंग कर रहे थे. नीतीश कुमार ने भी अपने पुराने सहयोगी के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है.