Nitish kumar Congratulated: पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश एवं देशवासियों को नए वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शान्ति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलताओं का वर्ष होगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के गौरव को पुनर्जीवित करने के साथ-साथ प्रदेश की विकास यात्रा में सहयात्री बनने का आह्वान करते हुए कहा कि विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले वर्ष में बिहार देश ही नहीं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना सकेगा. उन्होंने न्याय के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार का निर्माण होगा.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने भी प्रदेश एवं देशवासियों को नववर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. दिलीप जायसवाल ने आशा व्यक्त की कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है और आज हम उस गौरवशाली इतिहास को पुनर्जीवित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले वर्ष में भी बिहार सुशासन के साथ विकास की ओर अग्रसर रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार चहुंमुखी विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. आने वाला वर्ष लोगों की समृद्धि एवं विकास के नए रास्ते खोलेगा और बिहार विकसित बिहार बनने की राह पर आगे बढ़ेगा.
डॉ. दिलीप जायसवाल ने भी दी बधाई
बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि बिहार 2024 विकास एवं सुशासन के पथ पर चला, जिसके कारण आज बिहार विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ा. उन्होंने आशा व्यक्त की कि वर्ष 2025 समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि एवं अनंत सफलता का वर्ष होगा.
ये भी पढ़ेंः 'हमारे पास पेपर लीक के सबूत, धमका रहा EOU',BPSC अभ्यर्थियों ने बताई 13 दिसंबर की सारी सच्चाई