पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने केंद्र सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरा है. बुधवार को सीएम ने ऊर्जा क्षेत्र के 15871.24 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है. इस दौरान उन्होंने केंद्र को घेरते हुए सवाल उठाया है कि जब देश एक है तो राज्यों में बिजली के अलग-अलग दाम क्यों हैं? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के साथ अन्याय कर रही है. केंद्र का काम है पूरे देश में बिजली मुहैया कराना. विकसित राज्यों में सस्ती बिजली दरें हैं. बिहार में बिजली दर बहुत महंगी है.


केंद्र से मुख्यमंत्री नीतीश की मांग


नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पूरे देश में वन नेशन वन टैरिफ बिजली का रेट लागू होना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में महंगी बिजली दी जा रही है. बिहार गरीब राज्य है. विकसित राज्यों में बिजली की दरें काफी कम है. मैं पूछता हूं कि जब देश एक है तो बिजली की दरें अलग-अलग क्यों हैं? आगे मुख्यमंत्री बोले कि केंद्र सरकार को देश के हर एक नागरिक का कल्याण करना चाहिए, लेकिन राज्यों से पक्षपात करना सही नहीं है. बिहार में भी बिजली दर सस्ती होनी चाहिए ताकि हर तबके के लोग कम दरों में इसका लाभ उठा सकें.


करोड़ों की योजनाओं की सौगात


आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि आप खुद देखिए न कि विकसित राज्य को किस रेट में बिजली दी जा रही है. वहीं बिहार जैसे गरीब राज्यों में बिजली कितनी महंगी है. यह चीजें देखने की जरूरत है. केंद्र सरकार हर राज्य को अलग-अलग दर पर बिजली क्यों देती है? इस पर सवाल उठाना चाहिए. इधर, बिहार सरकार हर घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही. बता दें कि बुधवार को सौर ऊर्जा के 2635.30 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण, 5930.89 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और 7305.05 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ किया गया है. आज से बिहार के लगभग सभी गांवों में बिजली के प्रीपेड मीटर लगेंगे.


यह भी पढ़ें- VIDEO: सावधान! नालंदा में युवक ने ऑनलाइन मंगाई स्मार्ट वॉच, पार्सल खुला तो निकली कंचा खेलने वाली गोली