(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: बिहार में वज्रपात से मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
CM Nitish Condolences: बिहार में वज्रपात से हुई लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मृतकों के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
People Died Due To Lightning: बिहार के दो जिलों में वज्रपात से पांच लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. जारी बयान में कहगा गया है कि पिछले 24 घंटे में वज्रपात से रोहतास में दो और जहानाबाद में तीन व्यक्तियों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने जताई गहरी संवेदना
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में मुआवजे के ऐलान के साथ-साथ लोगों से अपील भी की गई है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. सीएम ने ये भी कहा कि खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.
पिछले 24 घंटे में राज्य के 02 जिलों में वज्रपात से 05 लोगों की मौत पर माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 1, 2024
मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश। pic.twitter.com/D4sTsq4MtT
वहीं गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के पनारी गांव में भी गुरुवार को वज्रपात से पति–पत्नी समेत 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ये लोग बारिश आने के दौरान बचने के लिए खेत में पटवन के लिए बनाए गए मोटर के केबिन में जाकर छिपे थे. इसी दौरान वज्रपात से 5 की मौत घटनास्थल ही हो गई.
मौसम विभाग ने किया था अलर्ट
पटना मौसम विभाग और बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में शुरू हई बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था. विभाग लोगों के वज्रपात से बचाव के लिए जागरूक करता रहता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए भी लोगों को समझाया है कि बारिश के मौसम में बिजली से कैसे बचें. मौसम खराब होने पर घर से बाहर न निकलें. पेड़ के नीचे या खुले आसमान में बिल्कुल नहीं रहना चाहिए. अगर बाहर हैं तो बारिश और वज्रपात के समय फंसने पर पक्के मकान की शरण में जाएं.