Bihar people Died In kuwait: कुवैत में एक बड़ी इमारत में आग लगने से बिहार के 2 लोगों की मौत पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने शुक्रवार (14 जून) को अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा कि परिजनों को दुःख की इस घड़ी में ईश्वर धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे. उन्होंने दोनों मृतकों आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही सीएम ने कुवैत दूतावास से संपर्क कर दोनों के पार्थिव शरीर को भारत भेजने का निर्देश दिया है.
सीएम नीतीश ने पोस्ट में क्या लिखा?
सीएम नीतीश ने पोस्ट कर लिखा है, "कुवैत में एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना में बिहार के 2 लोगों की मृत्यु दुःखद. स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को कुवैत दूतावास से संपर्क स्थापित कर पार्थिव शरीर को उनके मूल निवास स्थान तक पहुंचाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दोनों मृतकों के निकटतम आश्रितों को दो-दो लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने को कहा है. शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है"
बता दें कि इससे पहले जेडीयू के मंत्री जमा खान ने भी पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की थी. उन्होंने मृतक के परिवार वालों से अपना समर्थन व्यक्त किया था और ये भी कहा था कि हमारी पार्टी परिजन के साथ इस दुख की घड़ी मे साथ है. पीएम मोदी ने भी कुवैत में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई थी और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. प्रधानमंत्री ने भी पीएम राहत कोष से मृत भारतीय नागरिकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
बहुमंजिली इमारत में लगी थी भीषण आग
बता दें कि बीते बुधवार की सुबह कुवैत की एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 49 लोगों की जलकर मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे. मरने वालों में 40 लोग भारतीय थे. जिनमें ज्यादातर केरल और तमिलनाडु के रहने वाले थे. मरने वालों में बिहार के दो लोग भी शामिल है, जो रोजी रोटी कमाने कुवैत गए थे.