आरा: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) एक निजी रिसोर्ट में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे. इस दौरान आरसीपी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. आरसीपी सिंह बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद नीतीश कुमार की औकात तक पहुंच गए. इतना ही नहीं उन्होंने नेवी की परीक्षा से लेकर एमएलए चुनाव की भी बात उठाई और नीतीश कुमार को अपने से भी छोटा नेता बताया.
आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि 1982 में नीतीश कुमार कहां थे? इस दौरान मैंने गांव में मेहनत कर सिविल सर्विस की परीक्षा पास की थी और वो सड़क पर घूम रहे थे. नीतीश ने इंजीनियरिंग पास करने के बाद केवल नेवी की परीक्षा दी थी, लेकिन वो पास नहीं हो पाए थे. मेरी औकात नीतीश कुमार से पहले भी ज्यादा थी और आज भी ज्यादा है.
'1977 में MLA का टिकट मिलने के बाद हार गए थे नीतीश'
आरसीपी सिंह ने कहा कि 1982 से पहले जब नीतीश को एमएलए का टिकट मिला था, तो क्या हुआ था? नीतीश चुनाव हार गए थे. आज वो मेरी औकात देख रहे हैं तो मैं बता दूं कि इस लोकतंत्र में सबकी हैसियत बराबर होती है. आप मुख्यमंत्री क्यों है क्योंकि जनता ने आपको चुना है. जनता ने आपको नेतृत्व करने का मौका दिया है. कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री पद से हट जाएंगे तो खत्म हो जाएंगे. मेरी हैसियत आपकी हैसियत बराबर है.
ये भी पढ़ें- Siwan News: सीवान में शराब पीकर हाईवोल्टेज ड्रामा करता रहा शख्स, पकड़ने में पुलिस के भी छूटे पसीने
'गद्दार वो होता है जो दूसरे को गद्दार बोलता है'
गरम मिजाज में दिखे आरसीपी सिंह ने कहा कि वैसे लोग गद्दार होते है जो बोलते है. मुझपर पार्टी के विधायक तोड़ने का आरोप है. लेकिन हकीकत क्या है. मेरे पास ना तो एक भी विधायक है और ना ही मेरे पास कोई सांसद है. फिर भी मुझे पार्टी तोड़ने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन हां मैं इतना जरूर बोलूंगा कि बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के जो जेडीयू के कार्यकर्ता है वो सभी मेरे साथ है. ये सभी नीतीश कुमार के कार्यशैली से खुश नहीं है और आने वाले समय में आप ऊपर रह जाएंगे और जमीन नीचे से खिसक जाएगी.
ये भी पढ़ें- Jehanabad News: जहानाबाद में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 12 युवतियों और 11 युवकों को पकड़ा गया