JP Nadda: पहले नीतीश कुमार ने की NDA की बैठक... अब झट से पटना पहुंच रहे जेपी नड्डा, क्या है मामला?
JP Nadda Patna Visit: एनडीए में वापस आने के लगभग नौ महीने बाद सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को इस तरह की कोई पहली बैठक की थी. उनकी अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है.
JP Nadda Patna Visit: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अभी बीते सोमवार (28 अक्टूबर) को एनडीए की बैठक की थी. इस बैठक में बिहार में होने वाले उपचुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ. इसके साथ ही कई रणनीतियों पर चर्चा की गई. अब इस बीच खबर है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) पटना दौरे पर आने वाले हैं.
दरअसल बिहार में इन दिनों सियासी गतिविधियां तेज हैं. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई और सियासी हलचल तेज हो गई. अब इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना के लिए संभावित दौरा बन गया तो खलबली मच गई है. उनका यह दौरा राजधानी पटना के लिए तय हुआ है. खबर है कि छठ पूजा के दिन संध्या अर्घ्य में जेपी नड्डा शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ छठ घाट पर जेपी नड्डा इस महापर्व को देखेंगे.
राजनीतिक दृश्य से खास माना जा रहा दौरा
हालांकि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जेपी नड्डा के दौरे को लेकर अब तक आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है. बिहार में उपचुनाव भी है. ऐसे में छठ पूजा के बाद बिहार में चुनावी गतिविधियां भी तेज हो जाएंगी. ऐसे में राजनीतिक दृश्य से भी ये दौरा खास माना जा रहा है. जेपी नड्डा इस दौरे के बहाने पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं. चुनाव आदि को लेकर क्या कुछ तैयारी है इसकी जानकारी ले सकते हैं.
बता दें कि एनडीए में वापस आने के लगभग नौ महीने बाद सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को इस तरह की कोई पहली बैठक की थी. उनकी अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक कई मायनों में खास मानी जा रही है. उपचुनाव के साथ अगले साल (2025) राज्य में विधानसभा चुनाव भी है. बिहार की राजनीति में उभरता नया चेहरा प्रशांत किशोर भी शामिल हैं. ऐसे में एनडीए की भी टेंशन बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- Pashupati Paras: पशुपति पारस की पार्टी को राहत, भवन खाली करने के मामले में पटना हाई कोर्ट ने लगाया स्टे