पटना: लोकसभा में बीते गुरुवार (10 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा दिए गए बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की प्रतिक्रिया सामने आई है. शुक्रवार (11 अगस्त) को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह विपक्ष का अधिकार है किसी बात को रखना, वह रख रहे हैं. अब तो उनको परेशानी हो रही है. कई सारी पार्टियां एकजुट हो रही हैं. पटना से बैठक शुरू हुई और अब तीसरी बैठक होने जा रही है. तीसरी बैठक के बाद एकजुट होकर आगे तय होगा कि कैसे क्या करना है. सब लोगों को मिलकर आगे कैसे क्या करना है यह तय होगा. इस देश के विकास के लिए काम होना चाहिए. वे लोग परेशान हैं तो रहें परेशान. शहीद दिवस पर अमर स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश कुमार मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे.


जब पूछा गया कि 2024 में बीजेपी साफ हो जाएगी तो नीतीश कुमार ने कहा कि बिल्कुल... बिल्कुल. आप लोग पक्का जान लीजिए, इसलिए ये घबराहट में हैं. ये लोग सिर्फ प्रचार-प्रसार करते हैं. कोई काम नहीं होता है. हम लोगों ने जो काम किया इसको लेकर वो लोग अपना प्रचार कर रहे हैं. हर घर नल का जल, हर घर बिजली पहुंची है तो अपने बारे में बोलते हैं. विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार कितना आगे हो जाता. सबसे पौराणिक स्थल बिहार है, लेकिन यह लोग कुछ भी नहीं करते हैं.


चिराग पासवान का नाम लिए बगैर पलटवार


चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि आजकल कोई कोई बोलता है कि तीसरे नंबर की पार्टी है. हम लोग 2005 में भी तीसरे नंबर की पार्टी थे. सब लोग जानते हैं बीजेपी को कितना आया था और दूसरे को कितना आया था. 2010 में क्या हुआ था? 118 सीट हमलोगों को मिली थी और दूसरे को कम. इस बार तो हम लोगों को हराने का काम किया गया था. एजेंट को खड़ा करके वोट कटवाया गया. जनता को सब मालूम है.


नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार हम सीएम नहीं बनना चाहते थे. हमने मना कर दिया था, लेकिन जिद करने लगे तो हम बात मान लिए. 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को दो सीट मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि 2009 में हम 25 सीट पर चुनाव लड़े थे तो हमें 20 सीट पर जीत मिली. वह 15 सीट पर चुनाव लड़े तो 12 सीट मिली. ये सब बात तो वह लोग भूल जाते हैं. हर चीज को भूल रहे हैं.


केंद्र सरकार पर भी नीतीश ने किया हमला


सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के किए गए कामों पर हमला करते हुए कहा यह लोग अभी तक कितना काम किए हैं? कितनी नियुक्तियां हुई हैं? जितना एलान किया है वह पूरा किया है क्या? लेकिन कहेंगे कि इतना कुछ किए हैं. 


यह भी पढ़ें- RJD MP Manoj Jha: 'जो होना चाहिए था वो नहीं कर पाए…', सांसद मनोज झा का बड़ा बयान, PM मोदी पर उठाए ये सवाल