abp न्यूज एक्सक्लूसिव: ललन सिंह ने कहा - बीजेपी से गठबंधन खत्म, आज ही होगा इस्तीफा और सरकार बनाने का दावा पेश
Bihar Political Crisis: जेडीयू के राष्ट्रीय ललन सिंह ने कहा कि 2020 में पीठ में छुरा घोंपा गया. उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा.
![abp न्यूज एक्सक्लूसिव: ललन सिंह ने कहा - बीजेपी से गठबंधन खत्म, आज ही होगा इस्तीफा और सरकार बनाने का दावा पेश Bihar CM Nitish Kumar First Reactions After BJP JDU Alliance End abp न्यूज एक्सक्लूसिव: ललन सिंह ने कहा - बीजेपी से गठबंधन खत्म, आज ही होगा इस्तीफा और सरकार बनाने का दावा पेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/7f7e6c6a9fce04b7c3974a0b53211d4c1660036894655169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में जेडीयू-बीजेपी (JDU-BJP) गठबंधन में टूट हो गई है. आज मंगलवार का दिन बिहार की राजनीति में एक बार फिर याद रखा जाएगा. जेडीयू और आरजेडी (RJD) ने सुबह 11 बजे से बैठक शुरू की थी. जेडीयू (JDU) की बैठक की बीच से एक बड़ी खबर सामने आई जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के हवाले से कहा गया. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया. नीतीश कुमार ने यह भी कहा है कि बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची.
'बीजेपी से नहीं रहेगा कोई गठबंधन'
इधर, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नीतीश कुमार की बातों पर मुहर लगा दी. ललन सिंह ने कहा कि 2013 से ही बीजेपी धोखा दे रही है. ललन सिंह ने आगे कहा कि 2020 से बीजेपी ने पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि अब हमारा बीजेपी से गठबंधन नहीं रहेगा. यह भी कहा गया कि आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा देंगे और आज ही दावा पेश किया जाएगा बिहार में नई सरकार बनाने के लिए.
BREAKING NEWS | आज ही इस्तीफा देकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे नीतीश
— ABP BIHAR (@abpbihar) August 9, 2022
abp न्यूज को JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया @Sheerin_sherry | @kumarprakash4u
https://t.co/eO6kq7MgwO#BreakingNews #NitishKumar #Bihar #TejasviYadav #BiharPolitics pic.twitter.com/DD12xlR7AN
यह भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, PK ने याद दिलाई 2017 वाली बात
लगातार बयान दे रहे थे ललन सिंह
मंगलवार को जेडीयू की बैठक के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Lalan Singh) के दिए गए बयान से यह तो साफ हो गया है कि बिहार में अब सरकार बदलने वाली है. बीते कई दिनों से ललन सिंह बीजेपी को लेकर बयान दे रहे थे. उनके बयान में तल्खी दिख रही थी. बीजेपी ने जब 30 और 31 जुलाई को बिहार में अपनी पार्टी के सातों मोर्चों की बैठक की थी उस समय भी ललन सिंह ने हमला बोला था. ललन सिंह ने तंज कसते हुए कहा था कि हर पार्टी को अधिकार है तैयारी करने की. हम लोग भी 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान बीजेपी को लेकर यह भी कहा था कि 200 सीट पर आप (BJP) तैयारी क्यों कर रहे हैं? 243 सीटों पर करें.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय चाहते हैं तेजस्वी यादव! बात बनी तो...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)