Bihar News: बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के बेड़े में आज (19 दिसंबर) 43 नई डीलक्स बसें जुड़ गई हैं. इनमें से 35 बसें प्रदेश के 21 छोटे-बड़े शहरों के बीच चलेंगी. इससे प्रदेश के कई जिला मुख्यालय, अनुमंडल मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय जुड़ जाएंगे.


43 में से बाकी आठ बसें पटना प्रमंडल को मिली हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास एक अणे मार्ग से 43 डीलक्स बसों को हरी झंडी दिखाकर गुरुवार (19 दिसंबर) को रवाना किया. इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा बिहार राजपथ परिवहन निगम के मंत्री शीला मंडल भी मौजूद रहीं.


इन शहरों को मिलीं डीलक्स बसें


ये बसें पटना से देवघर, मुंगेर, मुंडेश्वरी, बाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, नवादा, रजौली, गया, पूर्णिया, जहानाबाद, भागलपुर, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जोगबनी, रक्सौल, मोतिहारी और सीतामढ़ी जैसे शहरों के लिए चलेंगी. पटना प्रमंडल को जो बसें मिली हैं वो पटना से भोजपुर और नालंदा जैसे जिलों में चलेंगी. इन बसों में लोग आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा कर पाएंगे. इन सभी डीलक्स बसों में 40 सीटें हैं. इन जिलों में ज्यादातर लोग बसों से यात्रा करते हैं इसलिए बीएसआरटीसी की ओर से डीलक्स बस की सुविधा दी गई है. इन बसों के रूट परमिट लेने की प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई है.


बीएसआरटीसी के पास पहले 581 बसें थीं अब 43 नई बस जुड़ने से कुल 624 बसें हो गई हैं. बीएसआरटीसी नगर बस सेवा में भी 140 से अधिक बसें चल रही हैं. इनमें 30 इलेक्ट्रिक और 110 सीएनजी बसें शामिल हैं. ये ज्यादातर पटना की सड़कों पर चलती हैं. 150 बसें कांट्रैक्ट पर राज्य सरकार अलग-अलग जिलों में चला रही है जिनके मालिक निजी व्यक्ति हैं. 


इन बसों में क्या-क्या सुविधा?


इन डीलक्स बसों में सीसीटीवी कैमरे, पुशबैक सीटें, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, एनाउंसमेंट सिस्टम और आग बुझाने के उपकरण जैसी सुविधाएं हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की ये बसें फुलवारीशरीफ बस डिपो और बांकीपुर बस पड़ाव होते हुए प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाएगी और वापस आएंगी.


यह भी पढ़ें- बड़ी दुविधा है इस राह में! 2025 में CM नीतीश के नेतृत्व पर 'बड़े साहब' ने 'उलझाया', किसी और ने 'सुलझाया'