Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार में प्रगति यात्रा निकाल रहे हैं. अब मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के चौथे चरण का शेडयूल जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार मुख्यमंत्री 11 दिन में सात जिलों का दौरा करेंगे. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश न केवल विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे बल्कि जनता से भी सीधा संवाद करेंगे.
चौथे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की शुरुआत अगले महीने यात्रा 1 फरवरी से होने वाली है. 1 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर पहुंचेंगे. शाम को वे पटना लौट जाएंगे. इसके बाद 2 फरवरी को मुख्यमंत्री बांका में प्रगति यात्रा के दौरान विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 6 फरवरी को मुंगेर, 8 फरवरी को लखीसराय और शेखपुरा, 10 फरवरी को जमुई और 11 फरवरी को यात्रा के अंतिम दिन नवादा पहुंचेंगे.
27 जनवरी को खत्म होगी तीसरे चरण की यात्रा
फिलहाल प्रगति यात्रा का तीसरा चरण चल रहा है जो 16 जनवरी को शुरू हुआ था और 27 जनवरी को खत्म होगा. तीसरे चरण की यात्रा में मुख्यमंत्री 12 दिनों में 7 जिलों के दौरे पर हैं. इससे पहले दूसरे चरण में पांच जिलों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन किया. तीसरे चरण की यात्रा के दौरान बीती 23 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा जिले में पहुंचे थे. यहां उन्होंने 210 करोड़ रुपये से अधिक की 52 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.
सहरसा में सत्तरकटैया प्रखंड के मेनहा गांव में 10+2 उच्च विद्यालय परिसर में विद्यालय भवन का उद्घाटन किया. खेल मैदान एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया. भ्रमण के दौरान राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के लिए चिह्नित भूमि का भी निरीक्षण किया. विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक भी प्रदान किया.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक 3 दिन के बांका दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानें पूरी डिटेल