पटना: 'इंडिया' गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में बैठक होने वाली है. इसके पहले पटना और बेंगलुरु में बैठक हो चुकी है और अब यह तीसरे दौर की बैठक होने वाली है. इससे पहले संयोजक के नाम को लेकर भी चर्चा तेज है. विपक्षी एकता की मुहिम की शुरुआत करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुरुआती दौर से यह कहते आ रहे हैं कि उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. एक बार फिर सोमवार (28 अगस्त) को मीडिया ने संयोजक को लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी.
इस सवाल पर कि मुंबई की बैठक में आपको लेकर संयोजक आदि पर चर्चा होगी तो स्वीकार करिएगा? इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि नहीं हमको कुछ नहीं बनना. हम तो बराबर यह बात कह रहे हैं. दूसरे लोगों को बनाया जाएगा. हमारी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है. हम सबको एकजुट करना चाहते हैं. सब कोई मिलकर करेंगे. व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए. हम तो सबके हित में चाहते हैं.
तेजस्वी यादव ने संयोजक को लेकर क्या कहा?
सोमवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी थे. नीतीश कुमार को 'इंडिया' गठबंधन के संयोजक बनाए जाने को लेकर किए गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि सभी लोगों का जो निर्णय होगा वह सबको मान्य होगा. हम लोग सभी मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ एजेंडों पर बातचीत होगी. तेजस्वी ने भी कहा कि और पार्टी जुड़ सकती हैं.
बता दें कि मुंबई से पहले दो बार बैठक हो चुकी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी और इसमें 15 दलों के नेताओं ने भाग लिया था. इसके बाद दूसरी बैठक बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को हुई थी. इसमें 26 दलों के नेताओं ने भाग लिया था. अब तीसरी बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली है. नीतीश कुमार ने कहा है कि इसमें और भी पार्टियां शामिल हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- 1947 में मिली आजादी को असली नहीं मानते बिहार के बीजेपी चीफ सम्राट चौधरी? दिया विवादित बयान