'सर! NEET में पेपर लीक हुआ है, RJD...', सवाल सुनकर CM नीतीश कुमार ने दिया ये रिएक्शन
NEET Paper Leak News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. यहीं पत्रकारों ने उनसे नीट पेपर लीक को लेकर सवाल किया था.
CM Nitish Kumar Reaction on NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चुप्पी साध ली है. लगातार आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) के नेता सवाल उठा रहे हैं. रविवार (23 जून) को सीएम नीतीश कुमार से इस पर प्रतिक्रिया ली गई तो बिना कुछ कहे वो गाड़ी में बैठकर चले गए.
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार की सुबह बापू टावर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान जब वह निरीक्षण कर बाहर निकले तो पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल किया कि आरजेडी और कांग्रेस ने नीट पेपर लीक को लेकर मुद्दा बनाया है. इस पर जवाब देने के बजाय सीएम बिना कुछ कहे चले गए.
एक महीने में पूरा होगा बापू टावर का काम
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने बापू टावर का निरीक्षण कर उसके बारे में मीडिया को बताया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बापू टावर का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक महीने के अंदर इसे किसी हालत में पूरा कर लिया जाए. मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, "हर विकास काम को हम खुद देखने आते हैं. अधिकारियों को हमने निर्देश दिया है कि एक महीना में इसे पूरा कर लिया जाए. "
बता दें कि कांग्रेस और आरजेडी के नेता लगातार नीट पेपर लीक मामले को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. पेपर रद्द करने की भी मांग हो रही है. उधर नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम का नाम आने के बाद उन्होंने पहले ही कहा है जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार किया जाए. बुलाकर पूछताछ कर ली जाए. तेजस्वी यादव ने साफ तौर पर कहा है कि पूरे मामले को डायवर्ट किया जा रहा है और उनसे जोड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Watch: जहां हुआ नीट पेपर लीक का खेल उसके मकान मालिक का बड़ा खुलासा, कहा- 'मैं संजीव मुखिया...'