Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (सोमवार) सहरसा जा रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार सहरसा (Saharsa) दौरे पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) अमरपुर पंचायत में नवनिर्मित 'आदि शक्ति मां विषहरी' के भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर वहां जोरशोर से तैयारी की गई है. जानिए आज सहरसा दौरे पर सीएम नीतीश कुमार का क्या कुछ कार्यक्रम है.


सीएम नीतीश के दौरे को लेकर अलर्ट मोड पर अधिकारी


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताबड़तोड़ दौरा जारी है. सोमवार (26 अगस्त) को सहरसा दौरे पर होंगे और उनके इस दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. उनके दौरे को सफल बनाने और सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए पुलिस के अधिकारी जुटे हुए हैं. वरीय अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिलाधिकारी वैभव चौधरी और एसपी हिमांशु ने बीते रविवार (25 अगस्त) को संयुक्त रूप से अन्य अध‍िकार‍ियों के साथ दिवारी मंदिर और अमरपुर पंचायत का जायजा लिया. 


उद्घाटन के बाद मंदिर में पूजा करेंगे सीएम नीतीश कुमार


कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत के महंत मिट्ठू दास उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया गया. मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मुख्यमंत्री दौरे को लेकर बताया कि सोमवार को सीएम नीतीश कहरा प्रखंड के अमरपुर पंचायत से रोड के माध्यम से दिवारी पहुंचेंगे. नवनिर्मित आदि शक्ति मां विषहरी के भव्य मंदिर का उद्घाटन और पूजा-अर्चना करेंगे.


100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा


जेडीयू सांसद दिनेश चंद्र यादव के नेतृत्व में स्थानीय लोगों की सहयोग से करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से आदि शक्ति मां विषहरी के विशाल मंदिर का निर्माण कराया गया है. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क, पुल, पुलिया, पंचायत भवन, अमृत सरोवर, सहकारिता विभाग के द्वारा पैक्स गोदाम आंगनबाड़ी केंद्र समेत करीब 100 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ें- Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर आज इस्कॉन और महावीर मंदिर में विशेष तैयारी, समय और दिन को लेकर दूर करें संशय