Ali Ashraf Fatmi Resigned JDU: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी (Ali Ashraf Fatmi) ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी है. उन्होंने मंगलवार (19 मार्च) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.


जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया है. ऐसी खबर है कि अली अशरफ फातमी कल (20 मार्च) आरजेडी जॉइन कर सकते हैं. पहले भी आरजेडी के टिकट से दरभंगा सीट से सांसद रहे हैं. मिथिलांचल की दरभंगा या मधुबनी लोकसभा सीट चाह रहे हैं.



इस्तीफे वाले पत्र में अली अशरफ ने क्या लिखा?


इस्तीफा वाले पत्र में अली अशरफ फातमी ने लिखा, "मैं नैतिक मूल्यों की रक्षा हेतु जनता दल युनाइटेड के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया स्वीकृति प्रदान किया जाए." उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है. बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास है. कुछ दिनों पहले ही ललन सिंह ने यह पद छोड़ा था और सीएम नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे.


इस्तीफा देने का क्या हो सकता है कारण?


बता दें कि दरभंगा और मधुबनी लोकसभा सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है. ऐसे में अगर वह जेडीयू में रहते तो उन्हें यह सीट नहीं मिल सकती थी. ऐसे में अब चर्चा है कि इस्तीफा देने का यही मुख्य कारण है. बीते सोमवार को ही एनडीए में सीट बंटवारा हुआ है.


अली अशरफ फातमी ने 10वीं, 11वीं, 12वीं और 14वीं लोकसभा में दरभंगा सीट हासिल की थी. साल 2019 में आरजेडी से उनके निलंबन की मुख्य वजह लालू परिवार के प्रति अनादर रहा था. एक बार फिर लग रहा है कि वह आरजेडी के साथ जा सकते हैं. बता दें कि अली अशरफ के बेटे फराज फातमी केवटी विधानसभा क्षेत्र से 2015 से 20205 तक विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं. करीब 7000 वोटों से जीते थे.


यह भी पढ़ें- Pashupati Paras: मोदी कैबिनेट से इस्तीफे के बाद क्या अब महागठबंधन में शामिल होंगे पशुपति पारस? ये हैं विकल्प