Bihar News: बिहार में अवैध तरीके से हो रहे बालू खनन और इसकी कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए नीतीश सरकार एक्शन मोड में दिख रही है. अब बिहार के लोग घर बैठे बालू मंगा सकते हैं इसकी व्यवस्था सरकार ने कर दी है. अपने मोबाइल से ऑनलाइन ऑर्डर करें और बालू आपके घर पर पहुंच जाएगा. कीमत भी सही होगी. बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व सह उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बीते बुधवार (31 जुलाई) को एक चैनल से बात करते हुए इस बारे में जानकारी दी है.


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार अब आम लोगों को घर बैठे बालू पहुंचाएगी. घर बनाना आसान होगा. लोग अपने मोबाइल से बालू के लिए ऑर्डर कर सकेंगे. खनन एवं भूतत्व विभाग ने अब पारदर्शिता और सुगमता के साथ बालू, गिट्टी या अन्य लघु खरीदों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक पोर्टल बनाया है जिसका नाम है बालू मित्र.


डिप्टी सीएम ने कहा कि बालू मित्र एप को मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है. यहां से बालू ऑर्डर कर सकते हैं. यहां रेट भी निर्धारित रहेगा. गाड़ी की भी चेकिंग होगी और इससे सबको सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि बालू मित्र पोर्टल पर निबंधित दुकानदारों को ऑथराइज्ड किया गया है. जिसे जहां से मन करेगा वह खरीद सकता है. पोर्टल में निबंधित दुकानदार की निबंधन संख्या और उनका नाम अंकित रहेगा. उस दुकानदार के आगे बालू के प्रकार और रेट भी रहेंगे. जितने भी निबंधित दुकानदार रहेंगे सभी का पोर्टल पर नाम, संख्या और जगह अंकित रहेगा.


ब्लैक मार्केटिंग पर लगेगी रोक: विजय सिन्हा


आगे विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस पोर्टल के जारी होने से ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि बालू पर उनकी पैनी निगाह है. अगर बालू रहते हुए उपलब्ध नहीं कराते हैं और शिकायत मिलती है तो उस पर एक्शन लिया जाएगा. हमने पहले ही कहा है कि बालू और गिट्टी माफिया का साम्राज्य नहीं बढ़ने देंगे. यह पोर्टल आम जनों के लिए वरदान बनेगा.


यह भी पढ़ें- पशुपति पारस के 243 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले बयान पर आई BJP की प्रतिक्रिया, विजय सिन्हा बोले- 'PM मोदी...'