Gopal Mandal News: अस्पताल में पिस्तौल लहराने और मीडिया को ही हड़काने वाले जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) पर ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का कंट्रोल समाप्त हो चुका है. एक बार फिर गोपाल मंडल अपनी हरकतों से सुर्खियों में आ गए हैं. बीच सड़क पर ही उन्होंने एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. मामला भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र का. शनिवार (30 दिसंबर) की सुबह लोग सड़क दुर्घटना में मृत एक किसान के लिए मुआवजा मांग रहे थे, जिसके लिए उन्होंने सड़क जाम किया था.
क्या है पूरा मामला?
गोपाल मंडल के थप्पड़ जड़ने के बाद हंगामा मच गया. आक्रोशित लोग सड़क पर बैठ गए. जीरो माइल चौक पर लोगों ने खूब हंगामा किया. बताया जाता है कि शनिवार की सुबह एक ट्रक ने एक अधेड़ व्यक्ति को रौंद दिया. मृतक की पहचान परबत्ता निवासी मनोज कुमार मंडल (45 वर्ष) के रूप में की गई.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को घेर लिया और खलासी को पकड़ लिया. लोगों ने टायर जलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे और शव नहीं उठाने दे रहे थे. उसी वक्त गोपालपुर विधानसभा से जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल पहुंच गए. मृतक उनके विधानसभा क्षेत्र का ही रहने वाला था. गोपाल मंडल ने पहुंचते ही शव उठाने के लिए लोगों से कहा, लेकिन आक्रोशित लोगों मानने के लिए तैयार नहीं थे. इतने में गुस्से से लाल हुए गोपाल मंडल ने एक परिजन को थप्पड़ जड़ दिया.
सुबह सात बजे के आसपास की है घटना
यह घटना भागलपुर के जीरो माइल चौक पर सुबह सात बजे के करीब की है. बता दें कि गंगा पार नवगछिया की ओर से साइकिल पर केला लादकर उसे बेचने के लिए रोज किसान आते हैं. शनिवार को जब जीरो माइल चौक के पास से मनोज कुमार मंडल साइकिल पर केला लादकर गुजर रहे थे तो अचानक एक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोपाल मंडल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि गोपाल मंडल ने सफाई दी है कि उन्होंने अपने आदमी को मारा है. वो लोगों को समझा रहे थे तो उनका आदमी समझाने नहीं दे रहा था. कहने लगे कि हम चुनाव लड़ने वाले हैं, आम पब्लिक को क्यों थप्पड़ मारेंगे? हम तो कह रहे थे कि पांच लाख मुआवजा दिलवा देंगे. लोग नहीं मान रहे थे. डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. सरकार के हम आदमी हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'ललन सिंह ने JDU के 12-13 MLA को तोड़ दिया था', तेजस्वी बनने वाले थे CM, सुशील कुमार मोदी का खुलासा