नवादा: बिहार के नवादा जिले में गंगा जल आपूर्ति योजना (Ganga Water Supply Scheme) का शुक्रवार (15 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोकार्पण किया. इसके साथ ही दक्षिण बिहार को गंगा जल के रूप में एक बड़ी सौगात दी. नवादा नगर के 17 वार्डों के 13 हजार 965 घरों में प्रतिदिन 135 लीटर गंगा जल की आपूर्ति घरेलू कार्यों के लिए कर दी गई है. इस दौरान नीतीश कुमार ने गंगा पेय जल का इस्तेमाल करके भी देखा. लोकार्पण के मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) और उद्योग मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ उपस्थित रहे. 


गौरतलब है कि मोकामा के हाथीदह से स्टील पाइप लाइन के जरिए राजगीर के समीप नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड मोतनाजे गांव स्थित डिटेंशन कैंप तक गंगा जल लाया गया. इसके बाद 20 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नवादा के पौरा गांव स्थित शोधित जल संयंत्र तक गंगा का पानी लाया गया. पौरा गांव से करीब 13 किलोमीटर दूरी तय करते हुए नवादा नगर में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जाएगा.



इसके पहले राजगीर, गया व बोधगया में लोगों के घरों तक गंगा का पानी पहुंचाया जा रहा है. इस साल पितृपक्ष मेला व राजगीर मलमास मेला भी लोगों को पेयजल के रूप में गंगा जल उपलब्ध कराया गया. मौके पर डीएम आशुतोष कुमार वर्मा, एसपी अंबरीष राहुल, विधायक विभा देवी, नीतू देवी आदि उपस्थित रहे.


कई अधिकारियों को किया गया सम्मानित


पौरा गांव पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के कई अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद समेत दर्जन भर अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद इंतजाम रहे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए थे. जांच के बाद लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी.


यह भी पढ़ें- Bihar Holiday Calendar 2024: बिहार में इन महापुरुषों की जयंती पर छुट्टी नहीं, राजभवन से विश्वविद्यालय कैलेंडर जारी