Nitish Kumar Inaugurated Bridge In Nalanda: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार (3 अगस्त) को अपने गृह जिले नालंदा दौरे पर आए. यहां मुख्यमंत्री ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित NH-31 को जोड़ने वाले द्वारिका बिगहा हरनौत पथ के प्रथम 3X14 मी. आकार के उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का फीता काट कर उद्घाटन किया. 493.64 लाख की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नालंदा जिले के चेरों के निकट में इसका निर्माण हुआ है. 


लोगों को होगी काफी सहुलियत


ये 41 मीटर लंबा डबल लेन पुल है. इसका निर्माण पुल निर्माण निगम ने कराया है. इसके बन जाने से एनएच-20 से पश्चिम में बसे हरनौत के गिर्द के ग्रामीणों को काफी सहूलियत होगी. इससे पहले नालंदा पहुंचे मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों और जिले के जेडीयू नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया. उसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र भी समर्पित किया. 


इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में आस-पास गांव के लोग वहां पहुंचे थे. सीएम के आते ही वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारा लगाया है. लोगों ने नारा लगाया कि 'अगला पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो'. इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी लोगों को समझते हुए देखे गए. सीएम के आने की तैयारी कई दिनों से चल रही थी, हालांकि यह कार्यक्रम पहले ही तय किया गया था. लेकिन किसी कारणवश इसे रद्द कर आज किया गया.


सीएम ने मौजूद लोगों से फीडबैक भी लिया


बताते चलें कि सीएम नीतीश कुमार के साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद थे. सबसे बड़ी बात यह है कि सीएम ने वहां मौजूद लोगों से फीडबैक भी लिया. कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताया तो वहां मौजूद अधिकारी को दिशा निर्देश दिए. सीएम के आने को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई थी, क्योंकि सीएम सड़क मार्ग से पटना से नालंदा पहुंचे थे. नालंदा के बाद सीएम नवादा सड़क मार्ग से निकल गए. सीएम नवादा में ककोलत जलप्रपात में बढ़ाई गई नई पर्यटक सुविधा का उद्घाटन करेंगे. 


ये भी पढ़ेंः SC-ST पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हुए पप्पू यादव, कहा- केंद्र सरकार तत्काल इस पर अध्यादेश लाए