Women Asian Champions Trophy: बिहार में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले का आगाज, CM नीतीश ने काटा फिता
CM Nitish Kumar: अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर राजगीर से बिहार में खेल क्रांति का आगाज हो गया है. प्राचीन मगध की राजधानी राजगीर में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले का शुभारंभ हुआ.
Women Asian Champions Trophy 2024: बिहार के राजगीर की ऐतिहासिक धरती पर सोमवार (11 नवंबर) को एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का शुभारंभ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया. इस अवसर पर आतिशबाजी और गुब्बारा उड़ा कर एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की गई. रंगारंग तरीके से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
20 नवंबर तक चलेगा टूर्नामेंट
हॉकी इंडिया और बिहार सरकार के जरिए संयुक्त रूप से आयोजित यह टूर्नामेंट 20 नवंबर तक चलेगा. टूर्नामेंट में भारत के अलावा चीन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन से पहले सोमवार को जापान और कोरिया तथा चीन और थाईलैंड के बीच दो मैच खेले गए. एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच जापान और कोरिया के बीच हुआ. जो दो-दो से टाई हुआ. जबकि दूसरे मैच मे चीन ने थाईलैंड को 15 - 0 से हराया. तीसरा मैच भारत और मलेशिया के बीच खेला जा रहा है. भारत अपना दूसरा मैच 12 नवंबर को कोरिया से खेलेगा और फिर 14 नवंबर को थाईलैंड का सामना करेगा. मेजबान टीम का सामना 16 नवंबर को चीन से होगा.
दरअसल बिहार में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जो बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है. इस टूर्नामेंट में भाग लेनेवाली सभी टीमों और खिलाड़ियों की सुरक्षा, स्वागत और सुविधाओं का विशेष प्रबंध किया गया है. प्रतियोगिता में आए हुए खिलाड़ियों को बिहार की गौरवशाली और समृद्ध ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासतों से अवगत कराने के लिए गया और राजगीर के आसपास की प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों को घुमाने की भी समुचित व्यवस्था की गई है.
फुटबॉल मैदान का भी लोकार्पण
बता दें कि आज ही मुख्यमंत्री नीतीश ने राजगीर खेल अकादमी-सह-खेल विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित एथलेटिक ट्रैक एवं फुटबॉल मैदान का भी लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद सीएम ने एथलेटिक ट्रैक एवं फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया. साथ ही राजगीर खेल परिसर में बने बास्केटबॉल ग्राउंड का भी मुआयना किया. सीएम ने बिहार खेल विश्वविद्यालय के कार्यालय एवं राज्य खेल अकादमी के प्रशासनिक भवन का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: दरभंगा AIIMS से मिथिलांचल के विकास को मिलेगी नई गति, 13 नवंबर को PM करेंगे शिलान्यास