Preparations For Chhath Puja 2024: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शनिवार (26 अक्टूबर) को पटना के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल मार्ग से दानापुर के नासरीगंज घाट से पटनासिटी के घाट तक का जायजा लिया. इस निरीक्षण में दौरान सभी सेक्टर के पदाधिकारी प्रमुख घाटों पर अपनी टीम के साथ उपस्थित हुए.


सीएम ने जहाज से गायघाट तक सभी घाटों का जायजा लिया


मुख्यमंत्री में विशेष जहाज से गायघाट तक सभी घाटों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई अन्य मंत्री भी शामिल रहे. विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सीएम नीतीश को छठ की तैयारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं से अवगत कराया. दरअसल इस साल पटना में गंगा नदी का जलस्तर काफी अधिक है. वहीं, कुछ घाटों पर कीचड़ जैसी समस्या भी देखने को मिल रही है. सीएम नीतीश ने सभी व्यवस्थाओं को देखा और अधिकारियों से तैयारियों के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि व्रतियों को हर प्रकार की सुविधा मिले.






इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सब कुछ बहुत बढ़िया है. आप लोग चिंता मत कीजिए. सभी घाटों पर लोग आसानी से पूजा कर सकेंगे. यही सब हम यह देखने यहां आए हैं. सब कुछ हो रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है. सब कुछ बहुत बढ़िया होगा. 


छठ पर्व पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही सरकार


बता दें कि बिहार सरकार छठ पर्व की तैयारियों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. इस साल छठ पूजा के लिए पटना समेत सभी नगर निकायों को 25 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है. इस राशि की मदद से सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टावर समेत अन्य जरूरी काम करने के निर्देश मंत्री ने दिए हैं. पांच नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी. छह नवंबर को छठव्रती खरना करेंगे, जबकि सात नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य यानी भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे. चार दिवसीय छठ पर्व का समापन आठ नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा. छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन पूरी तरह से मुसतैद है. घाटों पर सभी तरह के इंतजमात किए जा रहे हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar News: लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अचानक बिगड़ी, दिल्ली AIIMS के ICU में भर्ती