Mahagathbandhan Protests: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रगान अपमान का मुद्दा अब तूल पकड़ चुका है. महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता इसे लेकर पटना की सड़कों पर उतर गए हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पुतला भी दहन किया है. हाथों में बैनर पोस्टर भी लिए हैं, जिस पर लिखा है- 'नीतीश कुमार इस्तीफा दो', 'अचेतावस्था में आप चले गए हैं', 'राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान'.
नीतीश कुमार टोटली अनफिट- एजाज अहमद
पटना में महागठबंधन के इस प्रदर्शन में आरजेडी, कांग्रेस और वामदल के नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा, "नीतीश कुमार टोटली अनफिट हैं. सीएम की कुर्सी तुरंत छोड़ दें. अपनी हरकतों से बिहार सहित पूरे देश को शर्मसार कर रहे हैं. राष्ट्रगान का अपमान किया है. हंस रहे थे. प्राणाम कर रहे थे. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नीतीश ताली बजाने लगे थे. महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करते हैं. एक मिनट भी उनको मुख्यमंत्री रहने का हक नहीं है."
वहीं तेजस्वी के टीका टोपी विवाद पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है. मंदिर में थे तो टीका लगाए हुए थे. इफ्तार में गए तो टोपी लगाए. सभी धर्म को साथ लेकर चलते हैं. बीजेपी जदयू समाज को बाटने का काम करती है. उनको तो इसका स्वागत करना चाहिए.
विधानमंडल बजट सत्र में भी इस मुद्दे पर हंगामा
बता दें राष्ट्रगान के अपमान के मसले पर नीतीश की चौतरफा आलोचना हो रही है. विधानमंडल के बजट सत्र में रोज इस मुद्दे पर हंगामा हो रहा है. नीतीश कुमार से माफी की मांग की जा रही है. वहीं आज पटना समेत सभी जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन का धरना प्रदर्शन चल रहा है. नीतीश का पुतला दहन किया जा रहा है. चुनावी साल और ऐसे में विपक्ष इस मुद्दे को छोड़ने के मूड में नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार को विपक्ष पहले से ही बीमार बताने में लगा था, अब सीएम खिलाफ मिला ये मुद्दा विपक्ष इतनी आसानी से जाने नहीं देगा.
ये भी पढे़ं: सीवान में बालिका गृह से तेरह किशोरियां रात के अंधेरे में फरार, जांच शुरू, कर्मियों में हड़कंप