पटना: इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की वर्चुअल मीटिंग में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संयोजक के प्रस्ताव को नकार दिया. शनिवार (13 जनवरी) को हुई इस बैठक के बाद अब बीजेपी के नेताओं ने नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन पर हमला शुरू कर दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि पहले ये बताएं कि संयोजक का ऑफर सीरियस था क्या? अगर सीरियस था तो पहले क्यों नहीं दिया? अगर सीरियस नहीं था तो अभी क्यों दे रहे हैं?
रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कभी-कभी मुझे हंसी आती है कि कैसा गठबंधन है, वैकेंसी है नहीं, कौन जीतने वाला है इसकी कोई गारंटी नहीं है, लेकिन उठा पटक किस पर कि संयोजक किसको बनाया जाए, विरोध कौन करेगा... एक कहावत है न बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले..."
रविशंकर प्रसाद बोले- 'मैं तो आज मुस्कुरा रहा हूं...'
इस दौरान एबीपी न्यूज़ के इस सवाल पर कि क्या यह कूचा अब बीजेपी की तरफ जाएगा? इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह मैं कैसे बताऊंगा, यह बात उनसे जाकर पूछिए. मैं तो आज मुस्कुरा रहा हूं कि जिस ऑफर में गंभीरता नहीं थी उसे दिया ही क्यों?" लगता है कि नीतीश कुमार सिग्नल दे रहे हैं? बीजेपी के साथ आएंगे? इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मुझे नहीं पता. उन्होंने इतना कहा कि इंडिया गठबंधन के गिरने में आज आखिरी कील लग गई.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के इनकार के बाद अब जमकर राजनीति हो रही है. नीतीश कुमार के अगले कदम पर सबकी नजर है. हालांकि जेडीयू ने साफ कह दिया है कि नीतीश कुमार ने कभी किसी पद की इच्छा जताई ही नहीं है. अब बीजेपी के नेताओं की ओर से तंज कसते हुए अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अगर ऐसा है तो लालू जी को...', इंडिया गठबंधन की मीटिंग में नीतीश कुमार ने और क्या कहा?