JDU का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार नहीं हैं PM पद के उम्मीदवार, ललन सिंह ने कहा- सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे
Bihar News: ललन सिंह ने कहा कि पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. पूरे देश के जो विपक्ष की पार्टियां हैं उनको नीतीश कुमार एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे.
![JDU का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार नहीं हैं PM पद के उम्मीदवार, ललन सिंह ने कहा- सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे Bihar CM Nitish Kumar is not PM Candidate Said Lalan Singh JDU National President JDU का बड़ा बयान, CM नीतीश कुमार नहीं हैं PM पद के उम्मीदवार, ललन सिंह ने कहा- सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/1d88c45cc542fb85f98b9edd78f45ddb1662104533672169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः पीएम मटेरियल के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी लेकिन इस बीच जेडीयू (JDU) की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. कहा गया है कि नीतीश कुमार सिर्फ विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. वो पीएम पद के उम्मीदवार नहीं हैं. यह बयान शुक्रवार को जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने दिया है.
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि पार्टी का स्टैंड बिल्कुल साफ है. पूरे देश के जो विपक्ष की पार्टियां हैं उनको नीतीश कुमार एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे. मीडिया से कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. सभी विपक्षी पार्टियां बैठ कर तय करेंगी इसके लिए. ये सिर्फ दिमाग की उपज है.
#BREAKING | विपक्ष के PM उम्मीदवार पर JDU अध्यक्ष का बड़ा बयान
— ABP BIHAR (@abpbihar) September 2, 2022
सिर्फ विपक्ष को साथ ला रहे नीतीश, उम्मीदवार नहीं हैं: @LalanSingh_1
@vikasbha#Bihar #NitishKumar #BJP #NarendraModi #LoksabhaElection2024 pic.twitter.com/kgjXxbXdI2
यह भी पढे़ं- Prashant Kishor Statement: बिहार की राजनीति को लेकर PK का बड़ा बयान, अनुभव के आधार पर की भविष्यवाणी
कल ही लगाया गया था पोस्टर
बता दें कि बीते गुरुवार को ही प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया था. पोस्टर में लिखा गया है- "प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा". वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया है- "जुमला नहीं हकीकत." बड़े-बड़े पोस्टर पर लिखी गई ये बातें सीधा-सीधा मिशन 2024 की तरफ इशारा कर रही हैं, लेकिन अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का बयान ठीक इसके उलट आया है.
आज से तीन दिवसीय बैठक भी शुरू
वहीं दूसरी ओर जेडीयू प्रदेश पदाधिकारियों की आज से बैठक होने जा रही है. आज के अलावा तीन सितंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और चार सितंबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. तीन दिवसीय यह कार्यक्रम पटना में जेडीयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी प्रदेशों के अध्यक्ष व सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं को मिलाकर करीब 75 नेता शामिल हो सकते हैं. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में 250 नेता मौजूद हो सकते हैं.
यह भी पढे़ं- Watch: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा? मुस्कुराते हुए PM मोदी को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)