पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को जनता दरबार (Janta Darbar) में लोगों की समस्या सुनी. इस साल का आज यह पहला जनता दरबार था. जनता दरबार में सीवान से अपने बेटे की हत्या के मामले में शिकायत लेकर पहुंचे पिता ने पुलिस प्रशासन के साथ एक बीजेपी नेता पर भी गंभीर आरोप लगाया. सुनकर सीएम नीतीश कुमार भी चौंक गए. उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और विभाग को फोन मिलाकर कहा कि इसे तुरंत देखा जाए.
सीवान से आए शख्स ने अपना नाम मनोज कुमार सिंह बताया. कहा कि उसके बेटे की 20 अगस्त 2021 को गांव में ही हत्या कर दी गई. वह एनडीए की तैयारी कर रहा था. शख्स की बात सुनकर सीएम नीतीश ने पूछा कि जब केस दर्ज हुआ तो क्या इस पर गिरफ्तारी नहीं हुई? शिकायतकर्ता ने कहा कि नहीं गिरफ्तारी नहीं हुई. हमने कोर्ट से दबाव दिलवाया तब उन लोगों ने सरेंडर किया था.
बीजेपी नेता पर लगाए ये आरोप
मनोज कुमार सिंह ने आगे जो कहा वो चौंकाने वाला था. कहा कि यह सब थाना प्रभारी को पता था. कई बार उन्होंने पुलिस को खुद से लोकेशन भी बताया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई. कहा कि एक मनोज सिंह हैं जो उनके यहां के पूर्व एमएलसी रह चुके हैं. ये हत्या करने वालों के रिश्तेदार हैं. मनोज सिंह अभी बीजेपी में हैं. उनके दबाव में पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
अब भी मिल रही है धमकी
मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उनके केस को कमजोर कर दिया गया. इसमें से दो लोगों का नाम तक हटवा दिया गया. तीन महीने से अब वो लोग घर पर ही हैं. उन्हें फिर से धमकी भी मिल रही है. यह सुनने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन लगाने के लिए कहा और मामले को देखने के लिए कहा.
यह भी पढ़ें- ‘BJP के संपर्क में हैं जेडीयू के कई सांसद’, पूर्व उपमुख्यमंत्री का बड़ा दावा, CM नीतीश के इस फैसले को बताई वजह