Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर CM नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान, कहा- देश नीतीश का इंतजार कर रहा
Bihar Politics: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान एबीपी न्यूज़ से बातचीत में यह कहा है. जमा खान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा जनता के हित में काम करना चाहते हैं.
पटना: केंद्र सरकार ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लाने की तैयारी तेज कर दी है. सरकार की ओर से गठित 22वें विधि आयोग ने समान नागरिक संहिता पर आम जनता और धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों से विचार विमर्श और राय मांगने का कार्य शुरू कर दिया है. इस पर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के मंत्री जमा खान (Zama Khan) ने गुरुवार (15 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि जनता अगर चाहती है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लाया जाना चाहिए तो लाया जाए.
जमा खान बोले- चुनाव नजदीक आया तो उठा मुद्दा
जमा खान ने कहा कि समान नागरिक संहिता पर जनता की मंशा क्या है यह केंद्र सरकार जल्द से जल्द जाने. सीएम नीतीश कुमार हमेशा जनता के हित में काम करना चाहते हैं. जनता के हित को देखते हुए नीतीश कदम उठाते हैं. वैसे पहले जब चुनाव में जीत मिली तो बीजेपी यूनिफॉर्म सिविल कोड क्यों नहीं लाई? अब 2024 का चुनाव नजदीक आ रहा है तो फिर यह मुद्दा उठाया जा रहा है.
'पूरा देश चाहता है नीतीश दिल्ली में बैठें'
जेडीयू मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार का देश इंतजार कर रहा है. सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट भी कर रहे हैं. पूरा देश चाहता है कि नीतीश दिल्ली में बैठें और पूरे देश में विकास का काम करें जैसा बिहार का हुआ है. बीजेपी संविधान को तोड़ना चाहती है. संविधान के हिसाब से नहीं चलना चाहती है.
जमा खान ने कहा कि देश में विकास कार्य कैसे हो, अमन चैन रहे इस पर केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रही है. यूनिफॉर्म सिविल कोड तो बीजेपी का चुनावी मुद्दा है. कई और मुद्दों को भी आने वाले समय में बीजेपी उठाने वाली है.
बता दें कि वर्तमान समय में यूनिफॉर्म सिविल कोड को भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून बनाने से जोड़ा जा रहा है. चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो. यानी हर धर्म, जाति, लिंग के लिए एक समान कानून.
यह भी पढ़ें- Loksabha Elections 2024: 'समय से पहले हो सकता है चुनाव', नीतीश के बयान पर बोली BJP- 'अफवाह के मास्टर हैं CM'