Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में विकास की अगर बात हो और इसके लिए हाथ-पैर भी जोड़ना पड़े तो सीएम नीतीश कुमार इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं. कई मौकों पर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है. आईएएस अधिकारी हो या फिर पुल बनाने वाला इंजीनियर, सीएम सबके आगे हाथ-पैर जोड़ रहे हैं. बुधवार (10 जुलाई) को नीतीश कुमार पुल निर्माण को लेकर प्रोजेक्ट इंजीनियर से बात करते-करते अचानक अपनी सीट से उठ गए और हाथ जोड़ने लगे. कहा कि कहिए तो मैं आपका पैर छू लेता हूं. इसके बाद वह जाने लगे तो मौके पर मौजूद अधिकारी (आईएएस प्रत्यय अमृत) ने हाथ जोड़ लिया हुए सीएम नीतीश कुमार को रोक लिया.


बुधवार को गंगा पथ के गाय घाट से कंगन घाट के पथांश का उद्घाटन होना था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. मौके पर  डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी थे. उनके साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे.






क्या है पूरा मामला?


दरअसल, इंजीनियर से सीएम नीतीश कुमार ने जानकारी मांगी कि गंगा पथ दीदारगंज से कब तक जुड़ जाएगा? इसको जोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार को फरवरी तक का समय दिया गया था. इसके बाद आज इंजीनियर ने सीएम नीतीश कुमार को अक्टूबर तक इसको कंप्लीट करने की बात कही. वहीं मरीन ड्राइव को कोईलवर तक ले जाने को लेकर आईएएस प्रत्यय अमृत ने कहा कि जल्द इस ओर का काम शुरू करवाया जाएगा.


उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए बन रहे बिदुपुर-कच्ची दरगाह सिक्स लेन पुल को लेकर सीएम ने चिंता जताई. नीतीश कुमार ने पूछा कि इतनी देर क्यों हो रही है? जल्दी काम होगा तो लोगों को कितनी सुविधा मिलेगी. नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि देख लिए न काम करने वाले (प्रोजेक्ट इंजीनियर) को हमने कितना कहा. हमको इस बार कह दिया था फरवरी तक, देर हो रही है तो हमने पूछा कि काहे कर रहे हैं.


और इन दिनों हाथ-पैर जोड़ रहे नीतीश


बता दें कि अभी बीते तीन जून को ही सीएम नीतीश कुमार ने एक आईएएस अधिकारी के आगे हाथ जोड़ा था. नीतीश कुमार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के सामने हाथ जोड़ लिया था. कहा था, "हाथ जोड़कर आपसे प्रार्थना करते हैं... आपका पैर छुएं? लेकिन जुलाई 2025 से पहले भूमि सर्वेक्षण पूरा कर दें. इसे जल्दी करिए. यह हमारी इच्छा है."


पीएम मोदी का भी पैर छूने लगे थे नीतीश


बता दें कि अभी दिल्ली में बीते सात जून को एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया था. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. सीएम नीतीश भाषण के तुरंत बाद पीएम मोदी के पास गए. जाकर उनका पैर छूने लगे थे.


यह भी पढ़ें- उन्नाव सड़क हादसा: 'अचानक आंधी-तूफान...', बिहार की महिला यात्री ने बताया आंखों देखा हाल