JDU National Executive Meeting: सीएम नीतीश दिल्ली शुक्रवार (28 जून) को दिल्ली के लिए रवाना हुए. 29 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है. कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. अगले दो दिनों में जेडीयू के अंदर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.


दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले अब नीतीश राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के ऐलान के साथ ही ये चर्चा तेज थी कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर नीतीश बड़ा फैसला ले सकते हैं. इस बैठक को लेकर बिहार से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज है.


सुबह 10 बजे से होगी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक


जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार के दिल्ली वाले कार्यक्रम को लेकर खबर है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सुबह 11 बजे से होनी है. तय कार्यक्रम के अनुसार, इससे पहले सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी.


चौंकाने वाला फैसला ले सकते हैं नीतीश कुमार


आपको बता दें कि जेडीयू ने जब भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की है नीतीश ने अपने फैसले से सबको चौंकाया है. अब सवाल है कि क्या इस बार भी सीएम नीतीश कुमार कोई चौंकाने वाला फैसला लेंगे? इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं.


बैठक में होगी लोकसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा


जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव की भी समीक्षा होगी। जेडीयू की प्रदेश इकाई ने चुनाव संपन्न होने के बाद इसका अध्ययन कराया था. बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए थे. 12 सीटों पर उसे सफलता मिली है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल जेडीयू मंत्री के काम और आगे के प्लान को लेकर भी चर्चा की जाएगी. नीतीश कुमार के संबोधन के साथ जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो जाएगी.


यह भी पढ़ें- Exclusive: नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर की उसके सहयोगी अवधेश ने खोली पोल, बताया कैसे क्या कुछ हुआ