पटना: बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार का गठन हो चुका है, लेकिन अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. ऐसे में हर तरफ यही चर्चा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार आखिर कब होगा? इन्हीं चर्चाओं के बीच सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम नीतीश ने यह साफ कर दिया है बिहार कैबिनेट के विस्तार में अब ज्यादा देरी नहीं की जाएगी. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा.
सीएम नीतीश ने कही ये बात
दरअसल, बिहार विधान परिषद उपचुनाव के नामांकन के आखिरी दिन एनडीए के दोनों उम्मीदवार सैयद शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के साथ नामांकन में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान कैबिनेट विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही कैबिनेट के विस्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में चारों घटक दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
कल ही बीजेपी नेताओं से की है मुलाकात
गौरतबल है कि रविवार शाम ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. इधर, बीजेपी नेताओं से मिलने नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की थी. जेडीयू-बीजेपी नेताओं के मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. चर्चा यह है कि बीजेपी-जेडीयू में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर बात बन गयी है.
संजय जायसवाल ने कही थी ये बात
इधर, मुख्यमंत्री से मिलकर निकलने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी इशारों में मंत्रिमंडल के जल्द विस्तार की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि वे सीएम आवास गपशप करने गये थे. कोई सियासी बातचीत करने नहीं. वहीं, पत्रकारों ने जब पूछा था कि मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा? तो इस पर संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें कैबिनेट विस्तार की खबर जल्द मिल जायेगी.
ये भी पढ़ें -
एक्शन में तेजस्वी यादव, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर RJD नेताओं के साथ राज्यपाल से करेंगें मुलाकात
विधान परिषद के लिए नामांकन के बाद बोले सैयद शाहनवाज हुसैन- मैं बिहार से गया ही कब था?