Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज (30 दिसंबर) पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मिल सकते हैं. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के दिल्ली दौरा का आज दूसरा दिन है. नीतीश कुमार आज रूटीन हेल्थ चेकअप के बाद दोपहर में पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात कर सकते हैं. यह मुलाकात अहम हो सकती है क्योंकि एनडीए (NDA) के जो नेता हैं उनका दौरा होने वाला है तो इसकी तैयारी को लेकर बात हो सकती है.


बीते रविवार (29 दिसंबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद आज दूसरे दिन को लेकर माना जा रहा है कि वे रूटीन चेकअप के बाद पीएम मोदी से मिलने के लिए जा सकते हैं. अब देखना होगा कि मुलाकात होती है तो क्या कुछ तस्वीर निकलकर सामने आती है.


बीपीएससी हंगामे पर सीएम नीतीश कुमार शांत


उधर बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि बिहार के सारे सेंटर की परीक्षा रद्द हो. री-एग्जाम हो. ऐसे में जब बीते रविवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे थे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था कि बिहार में बीपीएससी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यह सवाल कई बार सीएम से दोहराया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी खुलकर बोलना सही नहीं समझा. 


बता दें कि लगातार बीपीएससी के अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार से मिलकर वे अपनी बात रखना चाहते हैं. बीपीएससी के अधिकारियों से मिलकर कोई फायदा नहीं है. बीते रविवार की शाम उन पर लाठीचार्ज भी हुआ. उधर सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. हालांकि अभ्यर्थी फिर से पटना में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. एक तरफ बिहार में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं, इसको लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर रहा है.


यह भी पढ़ें- BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार में रेल चक्का जाम, दरभंगा और आरा में ट्रेनों को रोका