नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि कृषि क़ानून पर बातचीत हो रही है आज नहीं तो कल उसका समाधान निकल जाएगा. नए कृषि क़ानून किसानों के हित के लिए हैं, वह किसानों के ख़िलाफ़ नहीं है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में पेश किए गए आम बजट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बार बजट बुहत अच्छा है. कोरोना संकट के बावजूद भी केंद्र सरकार अच्छा बजट लेकर आई है. हम लोग भी लाने वाले हैं.


बता दें कि नई सरकार के गठन और फिर लंबे समय के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर सीएम नीतीश कल ही दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश ने कल गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. अब आज वो पीएम मोदी से मिले वाले हैं.


दिल्ली पहुंचने के बाद मीडिया से बात से करते हुए उन्होंने कहा था कि बिहार चुनाव के बाद मुझे आकर मिलना ही था, उसी वजह से मैं आया हूं. बीच में कोरोना का दौर चला, आना-जाना बंद था. उसके पहले ही मैं यहां आया था. अब तो आने-जाने की शुरुआत हो गई है. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि वह तो हो ही गया है. सबने शपथ ले ली है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. अब तो 19 फरवरी से हमारा बजट सत्र भी शुरू होगा.


यह भी पढ़ें-


नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद उभरी 'नाराजगी', BJP-JDU के नेता लगा रहे ये आरोप

नालंदा में डबल मर्डर, मामूली विवाद में दो लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस