Nitish Kumar Met PM Modi: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. अनुमान है कि दोनों नेताओं के बीच कल के आने वाले चुनाव परिणाम को लेकर बातचीत हुई होगी. माना जा रहा है कि सरकार बनाने को लेकर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की होगी. देश में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच नीतीश कुमार की पीएम मोदी से ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.
गृहमंत्री अमित शाह से नहीं हुई मुलाकात
वैसे तो सीएम सीएम नीतीश कुमार गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने वाले थे, लेकिन जानकारी के अनुसार अब वो अमित शाह से मुलाकात किए बिना ही बिना ही पटना लौट रहे हैं. उन्होंने अमित शाह से फोन पर ही बातचीत की है. इसके बाद वो आज ही पटना के लिए रवाना हो गए हैं.
बता दें कि बिहार में बीजेपी का नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ मजबूत गठबंधन है. यानी जेडीयू का एनडीए की एक मजबूत सहयोगी पार्टी है. 2019 के चुनाव में भी जेडीयू बीजेपी के साथ थी. इस बार भी एनडीए के दोनों मजबूत घटक दल हैं. चुनाव के बाद जो एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं, उसमें एनडीए गठबंधन को बिहार में बढ़त मिलती हुई दिख रही है, जिससे एनडीए नेताओं के हौसले काफी बुलंद हैं. अगर यही नतीजे कल चार जून को हकीकत में बदलते हैं तो देश में एनडीए की सरकार बनना तय है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीएम ने पीएम से मुलाकात की होगी. ऐसा राजनीति के जानकारों का मानना है.
कल के नतीजों पर टिकी सबकी नजर
बहरहाल दोनों नेताओं की मुलाकात में क्या बातचीत हुई ये तो सामने अभी नहीं आया है, लेकिन नीतीश कुमार के पटना पहुंचते ही दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत सामने आ सकती है. अब देखना है कल का परिणाम किस गठबंधन के सिर पर जीत का सेहरा बांधता है.
ये भी पढ़ेंः C Voter Exit Poll: सी वोटर एग्जिट पोल में किस जाति ने जताया किस पर भरोसा, यहां देखिए बिहार का पूरा आंकड़ा