पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के एलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह पटना के सीएम आवास पहुंचे. के के सिंह के साथ थे हरियाणा कैडर के आईपीएस अफसर और सुशांत के बहनोई ओपी सिंह और सुशांत की बहन नीतू भी थीं. सभी ने सीएम आवास में तकरीबन एक घण्टे से ज़्यादा वक्त बिताया. सुशांत के पिता और नीतीश के बीच सुशांत की यादों के अलावा मुकदमें पर भी चर्चा हुई.


नीतीश कुमार ने कहा कि मेरा पुलिस अधिकारी क्वॉरंटाइन था, तब मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है. वहीं शिवसेना के नेता मुझपर हमला कर रहे थे. इसलिए जब केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग की तो मैंने सोचा कि कुछ गलत है, और जांच का आदेश दिया. सुशांत के पिता ने नीतीश कुमार को बताया कि पिछले साल जब सुशांत पटना आ रहे थे तो उन्होंने सीएम से मिलने की इच्छा जताई थी, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी.


सुशांत से नहीं मिलने पर नीतीश ने पछतावा जताया


ऐसे में सुशांत से नहीं मिलने पर नीतीश ने पछतावा जताते हुए कहा कि बिहार ने एक आइकन खो दिया है. सुशांत के पिता ने यह भी कहा कि मुम्बई में बिहार के लोगों को बढ़ने की अनुमति नहीं है, उन्हें रोका जाता है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशांत बहुत प्रतिभाशाली थे. जिसपर सुशांत के पिता ने कहा कि मेरे बेटे ने मुझसे कहा था कि वह बिहार के लिए कुछ करना चाहता है. सीबीआई से जांच कराए जाने को लेकर केके सिंह ने शुक्रिया अदा किया.


यह भी पढ़ें-


Bihar Election: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की कवायद हुई तेज, जानें- कहां फंस रहा है पेंच?