पटना: बिहार के ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) की तबीयत बिगड़ गई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सोमवार की शाम एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है. दिल्ली में बिजेंद्र प्रसाद यादव का एम्स (AIIMS) में इलाज होगा. बीते कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे. डॉक्टरों की सलाल पर ही बिजेंद्र यादव को दिल्ली लेकर परिजन गए हैं.
बिजेंद्र प्रसाद यादव की तबीयत लगातार कई दिनों से खराब है. इसके पहले उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज किया गया था. इसके बाद डिस्चार्ज कर दिया तो घर पर ही स्वास्थ्य लाभ लेते रहे. हालांकि जब तबीयत में फिर गड़बड़ी लगी तो डॉक्टरों ने दिल्ली ले जाने की सलाह दे दी. पटना आईजीआईएमएस में इलाज के दौरान सीएम नीतीश कुमार भी मिलने के लिए पहुंचे थे.
कई बीमारियों से जूझ रहे हैं बिजेंद्र यादव
बता दें कि ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के हार्ट में गंभीर समस्या है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही वे बीमार चल रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार बिजेंद्र प्रसाद यादव के सीने में पानी भी मिला है. घर पर इलाज चल रहा था लेकिन स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें बाहर भेजा गया है.
बताया जाता है कि एयर एंबुलेंस सोमवार की सुबह पटना आई थी. हालांकि उसमें कुछ खराबी आ गई जिसके बाद दूसरी एयर एंबुलेंस मंगाई गई. इसके बाद ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को शाम में दिल्ली भेजा गया. फिलहाल अब इनका दिल्ली एम्स में ही इलाज चलेगा ताकि उनका स्वास्थ्य ठीक हो सके.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पुलिस ने कहा- शराब के धंधेबाज और पीने वाले संभल जाएं, नहीं तो सुई से एक-एक बूंद निकाल लेंगे, VIDEO