Prem Kumar News: इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर ममता बनर्जी की ओर से जताई गई इच्छा पर नीतीश सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार (10 दिसंबर) को वो गया के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. देश की जनता ने इनको खारिज कर दिया है. किसी को भी नेता बना दें कोई अंतर नहीं पड़ेगा. 


सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि मौका मिला था जिसमें वह चूक गए. महाराष्ट्र चुनाव, हरियाणा चुनाव और बिहार उपचुनाव देख लीजिए. यह साबित करता है कि देश के अंदर कहीं भी इंडिया गठबंधन का नाम नहीं है. एक समय आएगा कि इंडिया गठबंधन का नाम लेने वाला कोई नहीं रहेगा. डूबता हुआ जहाज है. जहां खुद ममता बनर्जी शासन कर रही हैं वहां महाजंगलराज है. वहां के लोग पलायन कर रहे हैं.


पूरे देश में दिखेगा सिर्फ एनडीए गठबंधन


प्रेम कुमार ने कहा कि जैसे बिहार में लालू के शासन में जंगलराज होता था वह ममता बनर्जी कर रही हैं. घुसपैठ हो रहा है. महागठबंधन डूबता हुआ जहाज है. वहां हर कोई अपनी जान बचाने में लगा है. सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही एक रास्ता हैं. संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर है लेकिन यह लोग चलने नहीं दे रहे हैं. महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो रहा है. पूरे देश में सिर्फ एनडीए गठबंधन दिखेगा.


माफी मांगें लालू प्रसाद यादव: प्रेम कुमार


आगे प्रेम कुमार ने लालू यादव के उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें आरजेडी सुप्रीमो ने नीतीश कुमार के लिए नैन सेंकने वाली बात कही है. प्रेम कुमार ने कहा कि यह निंदनीय है. एक अनुभवी और लंबे समय तक राजनीति में रहने वाले का इस तरह से बयान आता है यह काफी निंदनीय है. लालू प्रसाद यादव को माफी मांगनी चाहिए. महिलाओं का अपमान किया गया है. महिला संवाद यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि एक अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि लालू यादव समय रहते माफी मांगनी चाहिए नहीं तो आने वाले समय में बिहार की जनता सबक सिखाने का काम करेगी.


यह भी पढ़ें- लालू यादव ने दी कांग्रेस को टेंशन! कहा- 'ममता बनर्जी को दे दिया जाए INDIA गठबंधन का नेतृत्व'