पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे बिहार के देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. 4 दिन से महापर्व के महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. वहीं, शनिवार को सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व समाप्त हो गया.
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर उदयमान सूर्य को जल दिया. सीएम आवास पर नीतीश कुमार की बड़ी बहन छठ कर रही हैं. इसके लिए सीएम आवास पर पूरी तैयारी की गई है.
राज्य सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर अपने निवास 1 अणे मार्ग पर अघ्य अर्पित किया तथा ईश्वर से राज्य एवं देशवासियों की सुख शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की.'