पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा का स्वागत किया है. इसके साथ ही उन्होंने एबीपी न्यूज़ सी और वोटर के ओपिनियन पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता मालिक है. बता दें एबीपी न्यूज और सी वोटर के ओपिनियन पोल में एनडीए को शानदार जीत मिलने की उम्मीद है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक बिहार विधानसभा की 243 सीटों में 141 से 161 सीटें एनडीए के खाते में जाती हुई दिख रही हैं. यूपीए को 64 से 84 और अन्य को 13 से 23 सीटें मिलने का अनुमान है.
नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के बाद से अब तक हमने देखा है कि हर बार जनता ने हमारे काम के आधार पर हम पर भरोसा जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जितने भी वादे लोगों से किए सब पर काम करके दिखाया है. बिहार में हर क्षेत्र में वृद्धि हुई है. हमने सात निश्चय लिए थे और उसे पूरा कर के दिखाया है.
बिहार में तीन चरणों में होने हैं चुनाव
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव कुल तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव होंगे. दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को और तीसरे चरण का सात नवंबर को होगा.
चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव कोरोना महामारी के मौजूदा हालात में दुनियाभर में होने वाले सबसे बड़े चुनावों में से एक होंगे. चुनाव में मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया है. सुबह 7 से शाम छह बजे तक मतदान होगा. पहले शाम 5 बजे तक मतदान होता था. हालांकि, यह सुविधा नक्सल प्रभावित इलाकों में नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: