LJP में फूट पर सीएम नीतीश कुमार का पहला बयान, चिराग पासवान का भी किया जिक्र
नीतीश कुमार ने कहा कि हम पर कोई (चिराग पासवान) इसलिए बोलता है कि पब्लिसिटी मिलती है. हम लोगों को कोई मतलब नहीं है.
नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर रहते हैं. एलजेपी में फूट को लेकर भी उन्होंने सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहरा दिया था. लेकिन अब खुद सीएम नीतीश ने इस पर सफाई दी है.
चिराग पासवान के आरोपों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ''इसमे हम लोगों की कोई भूमिका नहीं है. ये उनका आपस का मामला है. हम पर कोई (चिराग पासवान) इसलिए बोलता है कि पब्लिसिटी मिलती है. हम लोगों को कोई मतलब नहीं है. हमने इसपर कभी कुछ नहीं बोला है. ये आपस का मामला है.''
5 जुलाई से बिहार में 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत करेंगे चिराग
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी के भीतर जारी आधिपत्य की लड़ाई अब चुनाव आयोग के साथ-साथ बिहार की सड़कों पर भी लड़ी जाएगी. चाचा की बगावत को भतीजा चिराग पासवान अब सीधे जनता के दरबार में ले जाएंगे. इसके लिए उन्होंने अगले महीने की 5 तारीख़ से यात्रा निकालने का एलान किया है.
लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान गुट ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की. बैठक में चाचा पशुपति पारस की बग़ावत को एक साज़िश क़रार देते हुए फ़ैसला किया गया कि चिराग पासवान 5 जुलाई से बिहार में 'आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत करेंगे. 5 जुलाई को चिराग के पिता दिवंगत रामविलास पासवान की जयंती है. रोचक बात ये है कि यात्रा की शुरुआत हाजीपुर से होगी जो पशुपति पारस का लोकसभा क्षेत्र है. वैसे हाजीपुर रामविलास पासवान की कर्मभूमि भी रही है. रामविलास पासवान हाजीपुर से आठ बार लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें-