Coromandel Express Derails: ओडिशा रेल हादसे पर सामने आया सीएम नीतीश कुमार का बयान, जानें क्या कहा?
Nitish Kumar News: ओडिशा रेल हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने आया है. सीएम ने हादसे पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पटना: ओडिशा रेल हादसे पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है. इस रेल हादसे को लेकर विभिन्न नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें.
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट किया- ''ओडिशा के बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद. इस घटना से मर्माहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है. ईश्वर मृतकों के परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.
रेल हादसे पर लालू यादव ने क्या कहा?
लालू यादव ने कहा कि यह रेलवे की घोर लापरवाही है. उन्होंने इसे रेलवे की बड़ी लापरवाही बताते हुए मामले में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. साथ ही आरजेडी सुप्रीमो ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए 10-10 लाख मुआवजा और घायलों के लिए 5-5 लाख मुआवजा राशि देने की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. बता दें कि हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है. वहीं सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Watch: नालंदा में सरेराह भिड़ीं दो पत्नियां, दूसरी के साथ देख भड़की पहली बीवी ने चप्पल से कर दी पति की पिटाई