Bihar Budget Session: BJP विधायक के निशाने पर CM नीतीश! बजट सत्र के बीच लगाया बड़ा आरोप, कही ये बात
बीजेपी नेता ने कहा," विधानसभा और विधान पारिषद एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां चुने गए सदस्य चाहे सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के हों, उन्हें सवाल का सही जवाब जानने का पूरा हक है."
पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र बीते शुक्रवार से शुरू हो गया है. सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधायक अपने प्रश्नों का सरकार से उत्तर मांग रहे हैं. ऐसे में विपक्ष के नेता लगातार सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेता भी अपनी ही सरकार को टारगेट करते दिख रहे हैं.
सदन में मिलता है सवालों का गलत जवाब
इसी क्रम में बीजेपी (BJP) विधायक ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सदन में सदस्यों के सवाल का जवाब गलत दिया जाता है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा (Nitish Mishra) ने कहा, " दो दिनों पूर्व मैंने सदन में गृह विभाग से जुड़ा सवाल किया था, जिसका जवाब मुझे गलत मिला. वहीं, अब मेरे सवाल को ही गलत ठहराने की कोशिश की गई."
मुख्यमंत्री के पास है विभाग का जिम्मा
बीजेपी नेता ने कहा," विधानसभा और विधान पारिषद एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां चुने गए सदस्य चाहे सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के हों, उन्हें सवाल का सही जवाब जानने का पूरा हक है." बता दें कि बिहार में गृह विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पास है. ऐसे में बीजेपी (BJP) विधायक की ओर से इस विभाग के संबंध में सवाल उठाए जाने पर विवाद होना निश्चित है.
नीतीश मिश्रा ने कहा कि आज हमने सवाल उठाया है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास के तहत विधान मंडल के सदस्य प्रत्येक वर्ष तीन करोड़ रुपये की योजना का अनुशंसा करते हैं. लेकिन उसकी कोई मेंटिनेस पॉलिसी नहीं है. हम प्रत्येक वर्ष हजार करोड़ रुपये खर्च करते हैं, लेकिन उसका रख-रखाव कौन विभाग करेगा, यह आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. ऐसे में इसकी जांच के लिए हमने आज यह सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें -